बिग बॉस सीजन 18 का खिताब जीते करणवीर मेहरा, “उठाएंगे स्टाफ के बच्चों की पढ़ाई का खर्च”

Bigg Boss: Karanvir Mehra wins the title of Bigg Boss Season 18, "Will bear the education expenses of the staff's children", Rajat dalal, vivian dsena, karanveer mehra, avinash mishra, chum darang, salman khan, bigg boss 18, bigg boss 18 finale, bigg boss 18 finale live, bigg boss 18 winner, Entertainment News in Hindi, Entertainment News in Hindi, Entertainment Hindi News, Rajat Dalal, Vivian Dsena, Karanvir Mehra, Avinash Mishra, Dost Darrang, Salman Khan, Bigg Boss 18, Bigg Boss 18 finale, bigg boss 18 finale live, bigg boss 18 winner

Bigg Boss: टेलीविजन एक्टर करणवीर मेहरा को रविवार 19 जनवरी को फेमस रियलिटी टीवी शो “बिग बॉस” का विजेता घोषित किया गया। उन्होंने शो के कंटेस्टेंट विवियन डीसेना को कराकर शो के विजेता का खिताब अपने नाम किया।

Read Also: Dinner Skipping Benefits: अगर आप रात का खाना करते हैं स्किप तो मिलेंगे ये बड़े फायदे

बता दें, बॉलीवुड सुपरस्टार और शो के होस्ट सलमान खान ने करणवीर मेहरा को ट्रॉफी और 50 लाख रुपये का चेक दिया। करणवीर मेहरा ने अपनी जीत का श्रेय अपने परिवार, शुभचिंतकों, शो देखने वाले और उनका सपोर्ट करने वाले प्रशंसकों को दिया। उन्होंने कहा कि बिग बॉस की ट्रॉफी पर उन सभी का अधिकार है। पीटीआई वीडियो से उन्होंने कहा, “मैं अपने परिवार, अपनी मां, अपनी बहन जो हमेशा मेरा सपोर्ट करती है, उसके बच्चों, अपने जीजा, अपने दादा-दादी जो मुझे ऊपर से आशीर्वाद भेज रहे हैं, मेरे पिताजी जिनका आज जन्मदिन है, मीडिया के लोगों ने मेरा बहुत सपोर्ट किया। निश्चित रूप से बिग बॉस के दर्शकों का भी जिन्होंने शो देखा, सभी दर्शक जिन्होंने मुझे वोट दिया और मुझे प्यार भेजा, उन सभी का इस ट्रॉफी पर अधिकार है।

प्राइज मनी के बारे में पूछे जाने पर करणवीर मेहरा ने कहा कि वे अपने स्टाफ के बच्चों की पढ़ाई का खर्च उठाएंगे। उन्होंने कहा, “मैं इसे खर्च करने नहीं जा रहा हूं, मैंने कहा कि मैं अपने स्टाफ के बच्चों की पढ़ाई का खर्च उठाऊंगा, जो मैं करता हूं, उनमें से कुछ महंगे स्कूलों में आगे की पढ़ाई करना चाहते थे, इसलिए मेरी तरफ से जो भी किया जा सकता है, मैं उनकी मदद करने की कोशिश करूंगा।” रविवार 19 जनवरी को शो के फिनाले की शाम बहुत ही शानदार रही, जिसमें सभी कंटेस्टेंट ने अपनी धमाकेदार परफोर्मेंस से लोगों का मनोरंजन किया।

Read Also: हमें टिकटॉक को बचाने की जरूरत है, हम अपना कारोबार चीन को नहीं देना चाहते- डोनाल्ड ट्रंप

सलमान खान के शो में इस बार टॉप 5 नहीं बल्कि टॉप 6 कंटेस्टेंट ने अपनी जगह बनाई थी। इसमें करणवीर मेहरा के अलावा विवियन डीसेना, अविनाश मिश्रा, चुम दरांग, ईशा सिंह और रजत दलाल का नाम शामिल है। शो में करणवीर मेहरा और चुम दरांग के लव ट्राय एंगल को भी लोगों ने खूब पसंद किया, हालांकि दोनों ने हमेशा इस रिश्ते को दोस्ती का नाम दिया।

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *