सरकारी स्कूल के शिक्षक और शिक्षिका ने की अश्लीलता की सारी हदें पार, वीडियो हुई वायरल

school teacher video, chittorgarh school video, rajasthan news, rajasthan viral video, obscene video, school teacher obscence video, Chittorgarh current news , Chittorgarh news today , Chittorgarh news hindi , Chittorgarh news in hindi , Chittorgarh news latest , Latest news chittorgarh , OMG story , strange story , odd news , ajab gajab news

Principal and Teacher Viral Video: राजस्थान  के चित्तौड़गढ़ जिले के एक राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सालेरा से एक हैरान कर देने वाली खबर सामने आई है.यहां एक शिक्षक और शिक्षिका के अश्लील वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी के साथ वायरल हो रही है. वायरल होने के बाद शिक्षा विभाग ने दोनों को तत्काल प्रभाव से स्कूल से निलंबित कर दिया है.इस वीडियो को देख लोग तरह-तरह की आलोचनाएं कर रहे है. यह घटना स्कूल जैसे पवित्र स्थान को कलंकित करती है और इसकी निंदा की जा रही है..Principal and Teacher Viral Video

Read also- Dinner Skipping Benefits: अगर आप रात का खाना करते हैं स्किप तो मिलेंगे ये बड़े फायदे

आपको बता दें कि स्कूल के दफ्तर में लगे CCTV कैमरे के कई वीडियो वायरल हुए है. लेकिन उनकी हरकतें वही हैं. वीडियो में देख सकते हैं कि वे कभी एक कोने में तो कभी दूसरे कोने में आपत्तिजनक तरीके से व्यवहार करते दिख रहे हैं. जब अन्य महिला शिक्षक वहां आती हैं तो वे रुक जाते हैं और झिझकते हैं, लेकिन जैसे ही वह शिक्षिका चली जाती है, वे फिर से अपनी आपत्तिजनक गतिविधियों में लिप्त हो जाते हैं.

Read also – बिग बॉस सीजन 18 का खिताब जीते करणवीर मेहरा, “उठाएंगे स्टाफ के बच्चों की पढ़ाई का खर्च”

वायरल वीडियो में एक शिक्षक और शिक्षिका को विद्यालय के ऑफिस में आपत्तिजनक स्थिति में देखा गया, जिसके बाद शिक्षा विभाग ने दोनों को निलंबित कर दिया. निलंबन पत्र में इस वायरल वीडियो का उल्लेख किया गया है, हालांकि इसकी सत्यता की पुष्टि नहीं हुई है. फिर भी, शिक्षा विभाग ने तत्काल कार्रवाई करते हुए घटना की जांच शुरू कर दी है

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *