Bihar: आरिफ मोहम्मद खान ने गुरुवार 2 जनवरी को बिहार के राज्यपाल पद की शपथ ली। पटना हाई कोर्ट के चीफ जस्टिस के. विनोद चंद्रण द्वारा उन्हें शपथ दिलाई। राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर को हाल में केरल का राज्यपाल नियुक्त किया गया है। वहीं, केरल के राज्यपाल रहे आरिफ मोहम्मद खान को बिहार भेजा गया है।
Read Also: प्राइवेट बस और दो ट्रक के बीच टक्कर, करीब 45 यात्री घायल
सोमवार 30 दिसंबर को पटना पहुंचे आरिफ मोहम्मद खान ने हवाई अड्डे पर पत्रकारों से कहा था कि वे राज्य की गौरवशाली परंपरा के अनुरूप अपने कर्तव्यों का निर्वहन करने का प्रयास करेंगे। बता दें, राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर ने आरिफ मोहम्मद खान की जगह ली है। आरिफ मोहम्मद खान को बिहार का राज्यपाल बनाया गया है। शपथ ग्रहण समारोह में केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन, कैबिनेट मंत्री और अलग-अलग राजनैतिक दलों के वरिष्ठ नेता शामिल हुए।
