Bihar: पटना में नहाय खाय से छठ पर्व की शुरुआत, श्रद्धालुओं ने घाटों पर की पूजा

Bihar Chhath Puja 2024 :
Bihar Chhath Puja 2024 : बिहार के पटना में मंगलवार से नहाय खाय के साथ छठ पर्व की शुरुआत हो गई है।चार दिनों तक चलने वाले इस पर्व के पहले दिन मंगलवार को नहाय खाय है।श्रद्धालुओं ने नदी में डुबकी लगाई और पूजा-अर्चना की। छठ का पर्व पूरे चार दिनों तक चलता है और इस दौरान सूर्य देव की पूजा की जाती है।छठ का व्रत संतान की लंबी आयु, अच्छे स्वास्थ्य और परिवार की खुशहाली के लिए किया जाता है।छठ का पर्व मुख्य रूप से बिहार, झारखंड, छत्तीसगढ़, दिल्ली, उत्तर प्रदेश समेत दूसरे इलाकों में मनाया जाता है।

Read Also: Delhi Crime: अलीपुर और नांगलोई इलाके में दो दुकानों के बाहर हुई फायरिंग, छोड़े गए पर्चे पर लिखा गैंगस्टर अंकेश लाकड़ा का नाम

भगवान सूर्य की पूजा का महत्व-  बिहार में दिवाली के बाद भगवान सूर्य की होने वाली छठ पूजा के पहले बाजार खरीदारों से गुलजार है।पटना के खादी मॉल में बड़ी भीड़ उमड़ रही है, जहां ग्राहक बांस से बने सूप और टोकरियां, पीतल के बर्तन, मिट्टी के स्टोव और पारंपरिक कपड़े सहित जरूरी सामान खरीद रहे हैं।

बाजार में दिखी रौनक-  बाजार में छठ पर्व के लिए खासतौर से डिज़ाइन की गई सूती साड़ियों की भरमार है, साथ ही लोकल कारीगरों की बनाई चूड़ियां और हाथ से बनी टोकरियां भी दुकानों पर सज रही हैं।छठ बिहार, झारखंड, उत्तर प्रदेश सहित देश के और भी हिस्सों में मनाया जाने वाला प्रमुख हिंदू त्योहार है।इस साल ये त्योहार सात और आठ नवंबर को मनाया जाएगा।

 देश में छठ महापर्व की धूम-  पंचांग के मुताबिक छठ महापर्व कार्तिक मास के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि से शुरू होता है।इस खास मौके पर छठी मैया की पूजा की जाती है। छठ पूजा के दौरान चार दिनों तक सूर्य देव की पूजा करने की परंपरा है।देश के कई राज्यों में छठ पूजा मनाई जाती है। लेकिन बिहार, झारखंड और उत्तर प्रदेश में इसकी खास अहमियत है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *