पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़, एनकाउंटर में 3 लाख रुपये का इनामी अपराधी ढेर

Bihar Crime: Encounter between police and miscreants, criminal with a bounty of Rs 3 lakh killed in the encounter, Chunmun Jha, Tanishq Loot, Tanishq Robbery Case, Araria, Araria Police, Encounter, Bihar, Bihar Latest News, Bihar News in Hindi, Bihar News, Chunmun Jha, Tanishq Loot, Tanishq Robbery Case, Araria, Araria Police, Encounter, Bihar, Bihar Latest News, Bihar News, Bihar Crime News

Bihar Crime: बिहार के अररिया जिले में पुलिस मुठभेड़ में हत्या के कई मामलों में वांछित एक अपराधी मारा गया। एक अधिकारी ने शनिवार यानी की आज 22 मार्च को ये जानकारी दी। इस अपराधी पर तीन लाख रुपये का इनाम घोषित किया गया था। एडीजी एसटीएफ कुंदन कृष्णन ने बताया कि नरपतगंज इलाके में शुक्रवार 21 मार्च की रात हुई मुठभेड़ में चार पुलिसकर्मी भी घायल हो गए। अधिकारी ने कहा कि अपराधी की पहचान चुनमुन झा उर्फ राकेश झा के रूप में हुई है, जो भोजपुर और पूर्णिया जिलों में आभूषणों के शोरूम में लूटपाट के कई मामलों में वांछित था।

Read Also: धार्मिक स्थल के पास फ्लाईओवर निर्माण पर विवाद, 18 घंटे के बंद का किया ऐलान

अधिकारी ने बताया कि विशेष कार्य बल (एसटीएफ) और जिला पुलिस की संयुक्त टीम गोपनीय सूचना के आधार पर उस स्थान पर पहुंची जहां झा छिपा हुआ था। कृष्णन ने पीटीआई वीडियो से कहा कि पुलिसकर्मियों को देखकर झा ने भागने की कोशिश की और पुलिस पर गोलियां चला दीं जिसके बाद एसटीएफ के दल ने जवाबी कार्रवाई की। इस मुठभेड़ में झा घायल हो गया और उसके एक साथी को गिरफ्तार कर लिया गया।

Read Also: श्रीलंका में पकड़े गए 11 भारतीय मछुआरे रिहा, लौटे भारत

एडीजी ने बताया कि झा को तुरंत नजदीकी सरकारी अस्पताल ले जाया गया जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। उन्होंने कहा कि इस मुठभेड़ में चार पुलिसकर्मी भी घायल हुए हैं और उनकी खतरे से बाहर बताई जाती है। एडीजी ने कहा कि झा पर तीन लाख रुपये का इनाम घोषित था और वह हत्या, अपहरण, डकैती और आभूषणों के शोरूम में लूटपाट के कई मामलों में वांछित था। उन्होंने बताया कि झा का एक साथी इस अभियान के दौरान मौके से भाग गया। अधिकारी ने कहा, उसके साथियों को पकड़ने के लिए छापेमारी शुरू कर दी गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *