Bihar Crime News: बिहार में समस्तीपुर जिले के पेठिया बाजार इलाके में जमानत पर बाहर आये हत्या मामले के एक आरोपी की अज्ञात बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी। यह जानकारी पुलिस ने दी। पुलिस ने बताया कि मृतक की पहचान सुमित कुमार उर्फ गुड्डू (22) के रूप में हुई है। घटना गुरुवार शाम करीब साढ़े छह बजे हुई जब अज्ञात हमलावरों ने कुमार को गोली मार दी।
उसे पास के एक सरकारी अस्पताल ले जाया गया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। हत्या के एक मामले में संदिग्ध कुमार हाल ही में जमानत पर जेल से बाहर आया था। Bihar Crime News
Read Also: Rajasthan Tragedy: झालावाड़ जिले में स्कूल की इमारत ढहने से चार छात्रों की मौत
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ASP) संजय कुमार पांडेय ने बताया कि “बसंतपुर जितवारपुर गांव है, वहां के एक है सुमित कुमार उर्फ गुड्डू। ये अपने दोस्त के साथ करीब साढ़े छह बजे सब्जी खरीदने गए थे, अपने दोस्त के मोटरसाइकिल से गए थे। वो मोटरसाइकिल पर बैठते हुए थे, इसी दौरान कुछ अपराधकर्मी इनके सिर में गोली मारकर जख्मी कर दिया। तत्काल सदर अस्पताल इलाज के लिए लाया गया था।
लेकिन इलाज के दौरान इनकी मृत्यु हो गई है। इनके भाई साथ में है। इन्होंने पुलिस को कुछ विशेष बात बताई है। फिलहाल में ये जमानत पर आये हुए थे। इनका कुछ विवाद चल रहा था। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और जांच जारी है।” Bihar Crime News
Read Also: Noida Crime: नोएडा में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़, एक गिरफ्तार
उन्होंने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और मामले की जांच की जा रही है। पांडेय ने बताया कि हत्या के पीछे का सही कारण अभी पता नहीं चल पाया है। उन्होंने कहा कि हत्या के पीछे निजी रंजिश हो सकती है। Bihar Crime News
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter
