तनिष्क शोरूम लूट मामले में बिहार पुलिस ने किया 10 लोगों को गिरफ्तार, 432 ग्राम सोना भी बरामद

Bihar News: Bihar police arrested 10 people in Tanishq showroom robbery case, 432 grams of gold also recovered, Ten robber arrested tanishq robbery case, bihar police, tanishq robbery case, bhojpur bihar, bihar news, Bihar News in Hindi, Latest Bihar News in Hindi, Bihar Hindi Samachar

Bihar News: बिहार पुलिस ने रविवार 30 मार्च को आरा में तनिष्क शोरूम में 10 मार्च को हुई लूट के मामले में 10 लोगों को गिरफ्तार किया है। आरा से 10 लोगों को गिरफ्तार किया गया, जिनमें से चार ने लूट की थी और बाकी छह ने लूट की योजना बनाई थी। गिरफ्तार लोगों के पास से 432 ग्राम सोना बरामद किया गया है, आरोपियों ने गहने पिघलाकर सोने के बिस्किट बनाए थे। Bihar News: 

Read Also: दिल्ली समेत देश के कई हिस्सों में दिखा ईद-उल-फित्र का चांद, देशभर में ईद आज

आरा SP श्रीराज ने बताया कि 10 मार्च को टाउन थाना क्षेत्र के अंतर्गत डकैती की घटना हुई थी आज इसमें 5 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है और दो झोला आभूषण भी बरामद किए गए थे, इसी कड़ी में भोजपुर पुलिस, एसटीएफ और विभिन्न राज्यों की पुलिस की मदद से और बिहार राज्य के भी विभिन्न जिला की मदद से आज हम लोगों ने 10 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। इसमें से चार अभियुक्त वहां पर घटनास्थल में शामिल थे और जो सीसीटीवी फुटेज में भी कैद हैं। हम सत्यापन किए हैं। बाकी अन्य छह रिसीविंग जो कि आभूषण को रिसीव किया है या प्लानिंग में जिसने मदद की है उन सभी को गिरफ्तार किया गया है। लूटा गया सोना बरामद किया गया है उसको पिघलाकर के बिस्कुट बनाया गया है, जिसका कुल वजन 432 ग्राम है।

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *