विधानसभा के शीतकालीन सत्र के आखिरी दिन जोरदार हंगामा,विपक्ष के आरोपों का सिलसिला जारी

Bihar News: Huge uproar on the last day of the winter session of the Assembly, opposition's allegations continue, lok sabha, winter session of parliament, adani lok sabha, rajya sabha, sambhal opposition protest, parliament session, Adani Hungama Parliament, Parliament Sambhal, Lok Sabha Arun Govil, #LokSabhaElection2024, #LokSabha, #winterseason, #WinterSession, #BiharNews, #politics, #PoliticalNews, #parliament, #ParliamentSession, #ArunGovil

Bihar News: बिहार विधानसभा में शुक्रवार को कार्यवाही शुरू होने के कुछ ही मिनटों के भीतर विपक्षी सदस्यों के स्मार्ट मीटर यानी प्रीपेड बिजली मीटर वापस लेने की मांग को लेकर आसन के समक्ष आ जाने के कारण कार्यवाही दोपहर दो बजे तक के लिए स्थगित करनी पड़ी। इसके बाद भी गतिरोध जारी रहा।  Bihar News:

Read Also: ED ने ‘अश्लील’ फिल्मों से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में राज कुंद्रा और अन्य के ठिकानों पर की छापेमारी

सदन के बाहर विपक्षी सदस्यों ने आरोप लगाया कि अध्यक्ष नंद किशोर यादव सदन को चलाने के लिए सिर्फ 10 मिनट के स्थगन से काम चला सकते थे लेकिन उन्होंने सरकार को बचाने के लिए कार्यवाही को भोजनावकाश के बाद तक स्थगित करने का विकल्प चुना। आरजेडी विधायक भाई वीरेंद्र ने कहा कि स्मार्ट मीटर गरीबों की जेब खाली करने का तरीका है। उन्होंने कहा कि इस बात की जांच होनी चाहिए कि आखिर कितना घोटाला हुआ और स्मार्ट मीटर घोटाले में किन लोगों का हाथ हैं।

वहीं सीपीआई (एमएल) के नेता महबूब आलम ने स्मार्ट मीटर को खून चूसक मीटर बताया। उन्होंने आरोप लगाया की अडाणी को फायदा पहुंचाने के लिए सरकार ने स्मार्ट मीटर लगाने की पॉलिसी अपनाई।

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *