Zonal Youth Festival: राजकीय महाविद्यालय जींद में आज और कल को 2 दिन जोनल यूथ फेस्टिवल का आगाज हो गया है। जिसका विधिवत शुभारंभ विधानसभा उपाध्यक्ष डॉक्टर कृष्ण मिड्ढा ने आज दीप प्रज्वलित कर किया है। जिसमें विशिष्ट अतिथि के तौर पर पद्मश्री महाबीर गुड्डू पंहुचे। जहां विद्यार्थियों ने रंगारंग प्रस्तुतियां पेश कर माहौल को खुशनुमा बना दिया है।
Read Also: ED ने ‘अश्लील’ फिल्मों से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में राज कुंद्रा और अन्य के ठिकानों पर की छापेमारी
इसके साथ ही आपको बता दें कि पत्रकारों से बातचीत करते हुए विधानसभा उपाध्यक्ष ने कहा है कि आज बहुत खुशी की बात है कि महाविद्यालय में जोनल यूथ फेस्टिवल का आरंभ हो गया है। और महाविद्यालय की और से जो मागें रखी गई है। उन्हें जल्द ही पूर्ण करवाया जाएगा । और भविष्य में कॉलेज प्रबंधन की और से जो मांग रखी जाएगी उन्हें भी पूरा करवाने का काम किया जाएगा।
Read Also: तमिलनाडु में तेज बारिश, चेन्नई और चेंगलपेट के स्कूलों में छुट्टी का ऐलान
बता दें कि विधानसभा उपाध्यक्ष ने पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा द्वारा डेंगू प्रबंधन पर उठाए गए सवाल के जवाब में कहा कि उनके पास अब कोई मुद्दा नहीं है वें केवल अपनी राजनीति को चमकाने की बात करते है। लेकिन अब हरियाणा के लोग जानते हैं कि उनकी बातों से अब कोई फर्क पड़ने वाला नही है।