BJP: CM योगी ने आज गाजियाबाद में SP पर जमकर हमला किया है। उन्होंने की कहा की ये पार्टी महिला , व्यापारी ,किसान और हिंदू विरोधी है। इतना ही नहीं सबसे ज्यादा SC समाज के लोगो और महापुरुषों का अपमान SP ने किया है। साथ ही उन्होंने कहा कि देश के अंदर अंबेडकर के सम्मान के लिए BJP ने काम किया है। हमने पूरे प्रदेश के लिए लोगों के लिए काम किया है।
Read Also: Buisness News: ओला इलेक्ट्रिक को दूसरी तिमाही में हुआ 495 करोड़ का घाटा, घटी आय
इसके साथ ही उन्होंने कहा कि गाजियाबाद उभरता हुआ महानगर है। गाजियाबाद के लोगों के पास मेट्रो ,हवाई अड्डा है, सब कुछ है। आज यहाँ रोटी और बेटी सब सुरक्षित है जबकि गाजियाबाद में पहले SP के लोग गाजियाबाद के लोगों को सम्मान नहीं देते थे। यहाँ के लोगों के सामने सम्मान का संकट था गाजियाबाद के लोगों को शक की निगाहों से देखते हैं।
BJP की डबल इंजन की सरकार ने विकास का संगम बनाया है। पहले केंद्र की सरकार उत्तर प्रदेश में कोई काम नहीं होने देते थे। पहले माफियाओं का राज था, हमने 4 करोड़ लोगों के मकान बनाये, फ्री में सिलेंडर दिए, हर घर नल , एयर क्वालिटी अच्छी हुई, 5 लाख तक का इलाज फ्री में हुआ। BJP में है तो हम कर रहे हैं हमने 2 वर्षों में अयोध्या की 500 वर्षों की समस्या का समाधान कर दिया है, अभी तो ये शुरुआत है इसे आगे ले जाएँगे।
Read Also: Health News: चिड़चिड़ापन, बात करने और नजरें मिलाने में असहज महसूस करना… हो सकते हैं इस बीमारी के शिकार
यहाँ सैटेलाइट की सुविधा देंगे ,दूधेश्वर नाथ करिडोर बनाएं और युवाओं को रोजगार देंगे मगर समाजवादी छात्र ,व्यापारी ,महिला सब का अनादर करती है उसे वोट देने की मत सोचना। गाजियाबाद नगर के लोग छुट्टी के दिन मतदान करें, छुट्टी का फायदा उठाकर कहीं घूमने नहीं जाना। जिस श्रद्धा के साथ हम त्योहार मनाते है उसी श्रद्धा के साथ वोट देने जाए ये भी लोकतंत्र का त्यौहार है अधिक से अधिक वोट करना है।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter
