CM Soren in Bokaro: झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने गुरुवार को कहा कि बीजेपी सत्ता में आना चाहती है क्योंकि उसका मकसद केवल इतना है कि राज्य की जंगल और जमीन अपने व्यापारी मित्रों को दे दिया जाए।हेमंत सोरेन ने जेएमएम की बोकारो विधानसभा क्षेत्र से उम्मीदवार स्वेता सिंह के समर्थन में रैली की।दूसरे चरण का मतदान 20 नवंबर को होगा और मतगणना 23 नवंबर को होनी है।
Read also-Prakash Parv: सिख श्रद्धालुओं का जत्था ननकाना साहिब के लिए हुआ रवाना, श्रद्धालुओं में खुशी की लहर
हेमंत सोरेन, मुख्यमंत्री, झारखंड- पूरा देश का भारतीय जनता पार्टी का असम से लेकर छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, यूपी, बिहार, गुजरात, महाराष्ट्र सबसे लोग यहां आकर के डेरा डाला हुआ है और यहां के लोगों को जाल में फंसाने का प्रयास कर रहे हैं। जाति, धर्म के नाम पर समाज के बीच में ज़हर उगलता है। हिंदू मुस्लिम करके समाज में भेद पैदा करता है। सांप्रदायिक तनाव पैदा करता है। यही इनकी यूएसपी है और यही इनकी ताकत है।
Read also-Inflation: अक्टूबर में 4 महीने के उच्च स्तर पर पहुंची थोक महंगाई दर, जनता का हुआ बुरा हाल
ये एक ऐसा समूह है, ऐसा गिरोह है जो इस राज्य के गरीब, गुरबा, आदिवासी, दलित, पिछड़ा, मजदूर, किसान इनके लिए कोई परवाह नहीं है। उनका सिर्फ और सिर्फ एक ही एजेंडा है इस राज्य की खनिज संपदा, इस राज्य की जड़, जंगल, जमीन यहां के उद्योग धंधे अपने व्यापारी मित्रों के हवाले करना।”
(Source PTI )