लखनऊ: भारतीय जनता पार्टी उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 के लिए अपना लोक कल्याण संकल्प पत्र (चुनावी घोषणा पत्र) जारी कर दिया है। गृह मंत्री अमित शाह मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य डिप्टी सीएम डॉ दिनेश शर्मा स्वतंत्र देव सिंह अनुराग ठाकुर और सुरेश खन्ना ने लांच किया लोक कल्याण संकल्प पत्र। इस घोषणा पत्र के साथ बीजेपी ने ‘कर के दिखाया है’ नाम से नया चुनावी गाना भी लॉन्च किया, इसमें करके दिखाएगी, बीजेपी आएगी भी लाइन है।
लोक कल्याण संकल्प पत्र 2022 में भाजपा संकल्प लेती है कि किसानों को सिंचाई के लिए मुफ्त बिजली दी जाएगी। जिससे हमारे प्रदेश का किसान और सशक्त बनेगा। लोक कल्याण संकल्प पत्र में ₹5,000 करोड़ से मुख्यमंत्री कृषि सिचाई योजना शरू की जाएगी, जिससे छोटे किसानों के लिए बोरवले , ट्यूबवले , तालाब एवं टैंक निर्माण के लिए अनुदान दिया जाएगा। लोक कल्याण संकल्प पत्र बनाते समय इस बात का ख्याल रखा गया है कि आने वाले सालों में उत्तर प्रदेश तरक्की के मामले में देश में शीर्ष स्थान पर हो। पिछले 5 सालों में भाजपा सरकार ने इसके लिए भरपूर प्रयास भी किया गया है।
लोक कल्याण संकल्प पत्र 2022 में भाजपा संकल्प लेती है कि ₹2,000 करोड़ का पर्यटन कौशल कोष बनाकर प्रदेश के 10 लाख युवाओं को प्रशिक्षित कर रोजगार अथवा स्वरोजगार के अवसर प्रदान किए जाएंगे।
लोक कल्याण संकल्प पत्र में भाजपा संकल्प लेती है कि ₹5,000 करोड़ के कोष के साथ मिशन आत्मनिर्भर एसएचजी (SHG) की शुरूआत होगी, जिसके अंतर्गत 5 लाख नए महिला एसएचजी बनाई जाएं। लोक कल्याण संकल्प पत्र 2022 में भाजपा संकल्प लेती है कि प्रत्येक ग्राम पंचायत में नियमित रूप से गरीब कल्याण मेला आयोजित किए जाएं, जिसके माध्यम से सभी सरकारी योजनाओं का लाभ ज्यादा से ज्यादा प्रदेशवासियों तक पहुंच सकें।
लोक कल्याण संकल्प पत्र 2022 में भाजपा संकल्प लेती है कि प्रदेश की भाषाओं में शोध को बढ़ावा देने के लिए सूरदास ब्रजभाषा अकादमी, गोस्वामी तुलसीदास अवधी अकादमी, केशवदास बुंदेली अकादमी एवं संत कबीर दास भोजपुरी अकादमी स्थापित की जाएंगी। लोक कल्याण संकल्प पत्र 2022 में भाजपा संकल्प लेती है कि बाबूजी कल्याण सिंह ग्राम उन्नत योजना शुरू की जाएगी, जिसके अंतर्गत प्रदेश के सभी गांवों का समग्र विकास होगा।
HM Shri @AmitShah releases Lok Kalyan Sankalp Patra in Lucknow, Uttar Pradesh. #भाजपा_का_संकल्प pic.twitter.com/9aC2PQW0pR
— BJP (@BJP4India) February 8, 2022
बीजेपी ने नए संकल्प पत्र में क्या वादे किए
– किसानों को सिंचाई के लिए मुफ्त बिजली
– 5 हजार करोड़ की लागत से कृषि सिंचाई योजना
– 25 हजार करोड़ की लगात से सरदार पटेल एग्री-इंफ्रास्ट्रक्चर मिशन
– आलू, टमाटर, प्याज जैसी सभी फसलों का न्यूनतम मूल्य देने के लिए 1 हजार करोड़
गन्ना किसानों को 14 दिन के अंदर भुगतान, देरी होने पर ब्याज सहित भुगतान
– 6 मेगा फूड पार्क
निषादराज बोट सब्सिडी योजना
– मिशन पिंक टॉयलेट के लिए 1000 करोड़
हर विधवा और निराश्रित महिला को 1500 रुपये प्रति माह का पेंशन
– हर विधवा और निराश्रित महिला को 1500 रुपये प्रति माह का पेंशन
– 3 नई महिला बटालियन
– सभी सार्वजनिक स्थानों और शैक्षणिक संस्थानों में CCTV कैमरे और 3000 पिंक पुलिस बूथ
5 हजार करोड़ की लागत से अवन्ति बाई लोधी स्वयं सहायता समूह मिशन की शुरुआत
– UPPSC समेत सभी सरकारी नौकरियों में महिलाओं की संख्या दोगुनी
mUPPSC समेत सभी सरकारी नौकरियों में महिलाओं की संख्या दोगुनी
– 1 करोड़ महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए 1 लाख रुपय तक का न्यूनतम दर पर लोन
बीजेपी का घोषणापत्र जारी होने के बाद सीएम योगी आदित्यनाथ का सम्बोधन
लोक कल्याण पत्र 2022 के विमोचन में आए अतिथियों का अभिनन्दन-सीएम योगी
बीजेपी 2022 के लोक कल्याण संकल्प पत्र जारी कर रही-सीएम योगी
बीजेपी अगले 5 वर्ष में लोगों के जीवन मे परिवर्तन को लेकर संकल्प पत्र जारी कर रही-सीएम योगी
5 वर्ष पहले भी बीजेपी ने संकल्प पत्र इसी सभा कक्ष में रखा था-सीएम योगी
पीएम मोदी के नेतृत्व में जो कहा था करके दिखाया-सीएम योगी
जो कहेंगे करके दिखाएंगे-सीएम योगी
यूपी कर्फ्यू से मुक्त होगा, बेटी सुरक्षित होगी-सीएम योगी
आज कानून का राज है, हर बेटी सुरक्षित-सीएम योगी
2017 से पहले 700 दंगे हुए थे-सीएम योगी
यूपी में आज कर्फ्यू नहीं कावड़ यात्राएं निकलती हैं-सीएम योगी
पर्व और त्योहार उल्लास के साथ होते हैं-सीएम योगी
आज बेटी स्कूल जाती है-सीएम योगी
पूरी प्रतिबद्धता से डबल इंजन सरकार ने काम किया-सीएम योगी
चेहरा देखकर नहीं बल्कि पात्रता से लाभ पहुचा-सीएम योगी
86 लाख किसानों का 36 हजार करोड़ का ऋण माफ हुआ-सीएम योगी
22 लाख हेक्टेयर सिंचन की क्षमता बढ़ी-सीएम योगी
5 लाख युवाओं को नौकरी मिली-सीएम योगी
1.59 लाख करोड़ का गन्ना किसानों का भुगतान हुआ-सीएम योगी
60 लाख उद्यमियों को लोन उपलब्ध कराया-सीएम योगी
यूपी की बेरोजगारी डर 18 से मात्र 3 फीसदी बची है-सीएम योगी