राज्यसभा में पीएम मोदी का भाषण, कांग्रेस पर किया तीखा पलटवार

नई दिल्लीः संसद के बजट सत्र का सातवें दिन पीएम मोदी ने राज्यसभा में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के अभिभाषण के धन्यवाद प्रस्ताव पर जवाब दिया। इससे पहले उन्होंने बीते सोमवार को लोकसभा में जवाब दिया था। पीएम मोदी ने इस दौरान बताया कि कैसे कोरोना काल में अलग-अलग क्षेत्रों में काम किया गया साथ ही उन्होंने रोजगार से लेकर महंगाई तक के मुद्दे पर बात रखी।

देश जब आजादी के 100 साल मनाएगा, तब हमें देश को कहां ले जाना है, कैसे ले जाना है, इसके लिए ये बहुत महत्वपूर्ण समय है- PM मोदी

देश को नई दिशा देने के लिए काम किया – प्रधानमंत्री मोदी

महामारी में विश्व रक्षा के तहत भारत ने काम किया – पीएम मोदी

आज शत-प्रतिशत डोज़ लगाने की दिशा में आगे बढ़ रहे हैं – पीएम मोदी

7 सालों में गरीबों के सशक्तिकरण के लिए काम हुआ – पीएम मोदी

देश आजादी का अमृत महोत्सव बना रहा है- पीएम मोदी

आज विश्व में भारत के कार्यों की हो रही है सराहना- पीएम मोदी

करोना पूरे मानव जाति के लिए सबसे बड़ा संकट – पीएम मोदी

दुनिया में वैक्सीन के खिलाफ आंदोलन छेड़े- पीएम मोदी

2 साल में विश्व ने गहरा संकट देखा- पीएम मोदी

हम तेज गति से आगे बढ़ रहे हैं- पीएम मोदी

कोरोला काल में 80 करोड़ गरीबों को मुफ्त राशन दिया गया- पीएम मोदी

किसानों ने कोरोना काल में बंपर पैदावार किया- पीएम मोदी

सरकार ने एमएसपी पर रिकॉर्ड फसल खरीद की- पीएम मोदी

कठिनाइयों के बावजूद हर वर्ग का ख्याल रखा गया- पीएम मोदी

कोरोना काल में मुफ्त राशन की व्यवस्था की- पीएम मोदी

करोना काल में अनेक कठिनाइयों के बावजूद भी हम आगे बढ़े- पीएम मोदी

गरीब परिवार आज लखपति कहा जाता है- पीएम मोदी

गांवों में किसानों को लॉकडाउन से मुक्त किया- पीएम मोदी

करोना कॉल खंड में विकास यात्रा को आगे बढ़ाया- पीएम मोदी

महामारी में खिलाड़ियों ने देश का नाम रोशन किया- पीएम मोदी

खिलाड़ियों ने कोरोना काल में परिश्रम कम नहीं किया- पीएम मोदी

देश के युवाओं ने खेल जगत में तिरंगा लहराया- पीएम मोदी

कोरोना के बीच युवाओं ने देश का गौरव बढ़ाया है- प्रिय मोदी

युवा स्टार्टअप की दुनिया में टॉप- 3 पर है- पीएम मोदी

भारत के लीडरशिप की दुनिया में चर्चा हो रही है- पीएम मोदी

कोरोला काल में भी सभी क्षेत्रों को आगे बढ़ाने का काम किया- पीएम मोदी

स्टार्टअप के क्षेत्र में देश आगे बढ़ रहा है- पीएम मोदी

50000000 गरीब परिवारों को नल से जल मिला- पीएम मोदी

महामारी में एमएसएमई सेक्टर ने सबसे ज्यादा रोजगार दिए- पीएम मोदी

संकट के समय किसानों के पास कैश की सुविधा रहेगी- पीएम मोदी

किसानों को सीधे बैंक खातों में पैसे भेजे- पीएम मोदी

पंजाब के किसानों ने सरकार के प्रयास को सराहा- पीएम मोदी

भारत और लीडिंग मोबाइल मैन्युफैक्चरिंग बन गया है- पीएम मोदी

हमने महंगाई को 1 स्तर पर रोकने की कोशिश की- पीएम मोदी

यूपीए काल से तुलना तो पता चले मेंहगाई क्या है- पीएम मोदी

EPFO में एक करोड़ 20 लाख नए खाते खुले- पीएम मोदी

आईटी सेक्टर में 27 लाख नौकरियां बढ़ी- पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि कुछ लोग ये ही मानते हैं कि हिन्दुस्तान 1947 में पैदा हुआ और भारत में पिछले 75 सालों में जिसको 50 साल काम करने का मौका मिला उनकी नीतियों पर भी इस मानसिकता का प्रभाव रहा जिससे कई विकृतियां पैदा हुई हैं। ये लोकतंत्र आपकी मेहरबानी से नहीं है।

कांग्रेस पर हमला बोलते हुए पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस परिवार के आगे कुछ भी नहीं सोचती है। कुछ लोग बोलते हैं कि कांग्रेस नहीं होती तो क्या होता..तो आज मैं बताता हूं कि क्या होता..प्रधानमंत्री ने कहा कि कांग्रेस नहीं होती तो 1975  में लोकतंत्र का गला घोंटा नहीं गया होता। लोकतंत्र में परिवारवाद सबसे बड़ा खतरा होता है।
कांग्रेस ना होती तो इमरजेंसी का कलंक नहीं होता। जातिवाद और क्षेत्रवाद की खाई इतनी गहरी ना होती। कांग्रेस नहीं होती तो सिखों का नरसंहार ना होता। कश्मीर के पंडितो को कश्मीर छोड़ने की नौबत ना आती। उन्होंने कहा कि कांग्रेस न होती तो देश का विकास नहीं रुकता। पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस को नेशन से भी समस्या है। पीएम ने कहा कि अगर ऐसा है तो आपकी पार्टी का नाम इंडियन नेशनल कांग्रेस क्यों है, अगर दिक्कत है तो पार्टी का नाम बदल लीजिए और फेडरेशन ऑफ कांग्रेस कर देना चाहिए।
पीएम मोदी ने कहा कि सदन में कहा गया कि कांग्रेस ने भारत की बुनियाद डाली और भाजपा वालों ने झंडा गाड़ दिया. कुछ लोग यही मानते हैं कि हिंदुस्तान 1947 में पैदा हुआ। इसी सोच के कारण दिक्कत पैदा होती है और जिन लोगों को 50 साल काम करने का मौका मिला उन्होंने कुछ नहीं किया। 1975 में डेमोक्रेसी का गला घोंटने वालों को डेमोक्रेसी पर नहीं बोलना चाहिए। कांग्रेस ने डायनेस्टी के आगे सोचा ही नहीं है भारत के लोकतंत्र को सबसे बड़ा खतरा है, परिवारवादी पार्टियों का है, ये मानना पड़ेगा। पार्टी में भी जब कोई परिवार सर्वोपरि हो जाता है, तो सबसे पहली कैजुएल्टी टैलेंट की होती है।

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter.

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *