(अजय पाल)- जब से विपक्षी दलों के नेताओं ने अपने गठबंधन का नाम I.N.D.I.A. यानी ( इंडियन नेशनल डेवलपमेंट इन्क्लूसिव अलायंस रखा है ) तब से लेकर आज तक सत्ता पक्ष का विपक्षी दलों पर बयानबाजी का दौर जारी है। इसी क्रम में भाजपा सांसद नरेश बंसल ने एक अजीबो गरीब मांग रख दी। जिसकी लेकर खूब चर्चा हो रही है।
उत्तराखंड में भाजपा के राज्यसभा सांसद नरेश बंसल ने मांग की संविधान से इंडिया शब्द हटा देना चाहिए ।सांसद का दावा है कि एक औपनिवेशिक थोपा गया शब्द था .बीजेपी सांसद ने यह तक कह दिया कि इंडिया नाम गुलामी का प्रतीक है। जो हमारे देश में अभी भी है और उसे तुरंत हटा देना चाहिए।
Read also –संसद में विपक्ष ने काले कपड़े पहन कर किया प्रदर्शन,खड़गे ने बोला पीएम पर हमला
राज्यसभा में बोले बीजेपी सांसद नरेश बंसल "इंडिया नाम गुलामी का प्रतीक है, संविधान से हटा देना चाहिए" #Nareshbansal #RajyaSabha #INDIA pic.twitter.com/LvlivkiYMV
— Alka Awasthi (@alkaawasthi01) July 28, 2023
गुलामी का प्रतीक – राज्यसभा में बोलते हुए बीजेपी सांसद नरेश बंसल ने संविधान से देश का नाम इंडिया हटाने की मांग की। उन्होंने कहा कि यह नाम ब्रिटिश गुलामी का प्रतीक है। जिसे खारिज किया जाना चाहिए बंसल ने जोर देकर कहा देश का असली नाम भारत है संविधान में संशोधन करके इसे बरकरार रखा जाना चाहिए।
INDIA – बता दे कि विपक्षी गठबंधन के दलों ने बेंगलुरु में हुई एक बैठक में अपने गठबंधन का नाम INDIA रखा था । गठबंधन का नाम INDIA रखे जाने पर भाजपा नेता विपक्ष पर हमलावर है। पीएम मोदी ने संसदीय दल की बैठक मे कहा था INDIA नाम रख लेने से कुछ नहीं होता। उन्होने यह भी कहा था इंडिया शब्द तो इंडियन मुजाहिदीन और ईस्ट इंडिया कंपनी में भी था।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter. Total Tv App
