लोक सभा अध्यक्ष शिलांग में सीपीए इंडिया रीजन सम्मेलन का करेंगे उद्घाटन

OM BIRLA
(प्रदीप कुमार) – लोक सभा अध्यक्ष ओम बिरला कल शिलांग, मेघालय में सीपीए, भारत क्षेत्र जोन – III के 20वें वार्षिक सम्मेलन का उद्घाटन करेंगे।  मेघालय के मुख्य मंत्री, कॉनराड के. संगमा; राज्य सभा के उप सभापति, हरिवंश; मेघालय विधान सभा के अध्यक्ष, थॉमस ए संगमा; अरुणाचल प्रदेश विधान सभा के  अध्यक्ष और सीपीए इंडिया रीजन ज़ोन – III के चेयरमैन, पसांग डी सोना; संसद सदस्य; मेघालय विधान सभा के सदस्य और अन्य गणमान्य व्यक्ति इस अवसर की शोभा बढ़ाएंगे।
सम्मेलन के दौरान प्रतिनिधि निम्नलिखित विषयों पर मंथन करेंगे:
I. प्राकृतिक आपदाएँ और इन आपदाओं के प्रबंधन के लिए उत्तर पूर्व क्षेत्र के विशेष संदर्भ में रणनीतियाँ; और
II. उत्तर-पूर्व क्षेत्र को मुख्यधारा में लाने के लिए क्षेत्रीय कनेक्टिविटी

Read also -भाजपा सांसद ने संविधान से INDIA शब्द हटाने की मांग की,कहा- ये ब्रिटिश गुलामी का प्रतीक

सम्मेलन का समापन 30 जुलाई, 2023 को मेघालय के माननीय राज्यपाल, श्री फागू चौहान के विदाई भाषण के साथ होगा।  लोक सभा अध्यक्ष गुवाहाटी में असम विधान सभा के नये भवन का उद्घाटन करेंगे । रविवार, 30 जुलाई, 2023 को लोक सभा अध्यक्ष, ओम बिरला गुवाहाटी में असम विधान सभा के नए भवन का उद्घाटन करेंगे। असम के मुख्य मंत्री, हिमंत बिस्वा सरमा; केंद्रीय पत्तन, पोत परिवहन और जलमार्ग और आयुष मंत्री, सर्बानंद सोनोवाल; असम विधान सभा के अध्यक्ष, बिस्वजीत दैमारी और अन्य गणमान्य व्यक्ति इस अवसर की शोभा बढ़ाएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *