Manoj Tiwari on Delhi New CM: बीजेपी सांसद मनोज तिवारी ने मंगलवार को दिल्ली की भावी मुख्यमंत्री आतिशी पर उन लोगों से दोस्ती करने का आरोप लगाया, जिन्होंने भारत और इसकी संस्कृति को ‘बदनाम’ किया है।मनोज तिवारी ने कहा कि आतिशी कई ऐसे फोरम पर बैठी हैं जहां से भारत को बदनाम करने की कोशिश की जाती है।
Read also-सुप्रीम कोर्ट ने बुलडोजर एक्शन पर लगाई रोक, MP कांग्रेस अध्यक्ष ने दी ये प्रतिक्रिया
अफजल गुरु को हीरो मानता – उन्होंने कहा कि आतिशी का परिवार अफजल गुरु को हीरो मानता था। उनके मुताबिक आतिशी के माता-पिता ने अफजल गुरु की रिहाई के लिए और उसे सजा न हो, इसे लेकर राष्ट्रपति को चिट्ठियां लिखीं।मनोज तिवारी ने कहा कि आतिशी की भारतीय संस्कृति का विरोध करने वालों और हिंदुओं के देवी-देवताओं को गाली देने वालों से गाढ़ी दोस्ती है।
Read also-गणपति बप्पा मोरया, महाराष्ट्र में बप्पा को विदाई देने के लिए उमड़ी श्रद्धालुओं की भारी भीड़
आतिशी ने CM केजरीवाल पर दी ये प्रतिक्रिया- दिल्ली की मनोनीत मुख्यमंत्री आतिशी ने मंगलवार को कहा कि बीजेपी ने दो साल तक अरविंद केजरीवाल को परेशान किया है। केजरीवाल की गिरफ्तारी गलत थी।आतिशी ने कहा, “मैं आज ये कहना चाहती हूं आम आदमी पार्टी के सभी विधायकों की तरफ से दिल्ली की दो करोड़ जनता कि तरफ से कि दिल्ली का एक ही मुख्यमंत्री है और उस मुख्यमंत्री का नाम अरविंद केजरीवाल है।
भारतीय जनता पार्टी ने पिछले दो साल से अरविंद केजरीवाल जी को परेशान करने की, उनके खिलाफ षड़्यंत्र रचने की कोई कसर नहीं छोड़ी। उन्होंने कहा कि अरविंद केजरीवाल ने मुझ पर भरोसा किया। जिम्मेदारी देने के लिए मैं केजरीवाल को धन्यवाद देती हूं।