(प्रदीप कुमार): बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा का कार्यकाल एक साल के लिए बढ़ा दिया गया है। गृह मंत्री अमित शाह ने ये घोषणा करते हुए बताया कि राष्ट्रीय कार्यकारिणी बैठक में नड्डा के कार्यकाल को जून 2024 तक के लिए बढ़ा दिया है। बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा का कार्यकाल जून 2024 तक बढ़ा दिया गया है।बीजेपी राष्ट्रीय कार्यकारणी बैठक में हुए इस फैसले की घोषणा केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने की है।
गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा के कार्यकाल को बढ़ाने के लिए राष्ट्रीय कार्यकारणी ने आज प्रस्ताव को सर्वसम्म्मति से मंजूरी मिली है।रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने इस प्रस्ताव को रखा है। सभी बीजेपी सदस्यों ने इसे स्वीकार किया है। जेपी नड्डा को जून 2024 तक के लिए भाजपा के अध्यक्ष के रूप में इनका कार्यकाल बढ़ाया जा रहा है। गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि मुझे विश्वास है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के नेतृत्व में बीजेपी 2024 में और भी बड़े बहुमत से जीत हासिल करेगी।गृहमंत्री अमित शाह ने दावा किया कि एक बार फिर नरेंद्र मोदी देश का नेतृत्व पीएम के रूप में करेंगे।
बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा के कार्यकाल को बढ़ाने का ऐलान करते हुए गृहमंत्री अमित शाह ने जेपी नड्डा के कार्यकाल के दौरान हुए कार्यों का ब्यौरा भी दिया।गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि कोरोना काल के दौरान पार्टी संगठन ने जबरदस्त काम किया है। इसके अलावा जेपी नड्डा के नेतृत्व में पार्टी ने राज्यों के चुनाव में बेहतरीन प्रदर्शन किया है।गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि जेपी नड्डा के राष्ट्रीय अध्यक्ष रहते हुए हमारा बिहार में सबसे अधिक स्ट्राइक रेट रहा है, महाराष्ट्र में भी NDA ने बहुमत हासिल किया है। यूपी में भी जीते है, बंगाल में हमारी संख्या बढ़ी है, गुजरात में हमने प्रचंड विजय हासिल की है।वही उत्तर पूर्व में भी कामयाबी हासिल की है।
Read also: नेता प्रतिपक्ष रामवीर बिधूड़ी ने राशन के मुद्दे को लेकर सरकार को घेरा
दरअसल लोकसभा चुनाव 2024 से पहले 2023 में 9 राज्यों में विधानसभा चुनाव होने हैं और ये चुनाव आम चुनाव को लेकर राजनीतिक धारणा बनाने में महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे।इनमें खासतौर पर मध्यप्रदेश,छत्तीसगढ़,राजस्थान,कर्नाटक में पार्टी का प्रदर्शन लोकसभा चुनाव के दृष्टिकोण से बेहद अहम रहेगा। बीजेपी राजस्थान-छत्तीसगढ़ में कांग्रेस शासित राज्य में सत्ता बदलने और तेलंगाना में केसीआर से सत्ता हासिल करने पर विशेष जोर लगायेगी।
इसके अलावा इस साल मध्यप्रदेश, कर्नाटक,त्रिपुरा,नागालैंड, मेघालय, मिजोरम में विधानसभा चुनाव होने हैं। इनमें से ज्यादातर राज्यों में बीजेपी या फिर उसके सहयोगी दलों की सरकार है। बीजेपी कार्यकारिणी बैठक में इन राज्यों में सत्ता बचाने और अन्य राज्यों में सत्ता में वापसी पर गंभीर विचार विमर्श हुआ है।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter. Total Tv App

