BJP President J. P Nadda: बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे. पी. नड्डा ने रविवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में राज्य सरकार ने विकास की आधारशिला रखकर त्रिपुरा को बदल दिया है।नड्डा ने अगरतला में आयोजित सभा में बोलते हुए कहा, “मैं आपको ये भी बताने आया हूं कि त्रिपुरा में मोदीजी ने आपके विकास में कोई कसर नहीं छोड़ी है, आपका टैक्स डीवैल्यूएशन माणिक शाह जी से पूछ लीजिएगा ।
Read Also: IND vs NZ Final: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में बड़ा उलटफेर कुलदीप यादव ने न्यूजीलैंड के टॉप ऑर्डर को पवेलियन भेजा
बिप्लव देव जी से पूछ लीजिएगा। हमारे राजीव भट्टाचार्य जी से पूछ लीजिएगा। जो आपको यूपीए सरकार में मिलता था, उससे आपको टैक्स में पांच गुना इजाफा किया है, पांच गुना।”उन्होंने कहा, “आपको 2014 में 9,000 करोड़ रुपये मिलते थे, आज आपको 46,500 करोड़ रुपये मिल रहे हैं विकास के लिए, इस बात को हमको याद रखना चाहिए। ग्रांट और एड , उसमें गर्वनमेंट ऑफ इंडिया की ओर से, मोदीजी के आशीर्वाद से 73 फीसदी का इजाफा हुआ है।
Read also-Crime News: सीतापुर में पत्रकार की हत्या से मची सनसनी, आरोपियों की जांच में जुटी पुलिस
जे.पी. नड्डा,अध्यक्ष, बीजेपी/केंद्रीय मंत्री- मैं आपको ये भी बताने आया हूं कि त्रिपुरा में मोदीजी ने आपके विकास में कोई कसर नहीं छोड़ी है, आपका टैक्स डीवैल्यूएशन माणिक शाह जी से पूछ लीजिएगा, बिप्लव देव जी से पूछ लीजिएगा। हमारे राजीव भट्टाचार्य जी से पूछ लीजिएगा। जो आपको यूपीए सरकार में मिलता था, उससे आपको टैक्स में पांच गुना इजाफा किया है, पांच गुना।”
“आपको 2014 में 9,000 करोड़ रुपये मिलते थे, आज आपको 46,500 करोड़ रुपये मिल रहे हैं विकास के लिए, इस बात को हमको याद रखना चाहिए। ग्रांट और एड , उसमें गर्वनमेंट ऑफ इंडिया की ओर से, मोदीजी के आशीर्वाद से 73 फीसदी का इजाफा हुआ है।”
