मुंबई में विपक्षी दलो की ‘महाबैठक’, किन मुद्दो पर होगी चर्चा…जारी होगा गठबंधन का ‘लोगो’

(आकाश शर्मा)- Opposition Party Meeting- भाजपा का 2024 के विजय रथ को रोकने के लिए पूरा विपक्ष एक साथ होने की पूरा तैयारियों में लगा है। विपक्ष लगातार बैठको के दौर पर है। अब उनकी बैठक 31 अगस्त और 1 सितंबर  को देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में होगी, इसकी मेजबानी शिवसेना (उद्धव), व NCP (शरद पवार) पार्टी करेगी।

कब- कब हुई मीटिंग ?
पहली मीटिंग बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की JDU द्वारा 23 जून को पटना में आयोजित की गई थी। दूसरी बैठक बेंगलुरु में 18-19 जुलाई को आयोजित की गई थी और इसकी मेजबानी कांग्रेस ने की थी।

I.N.D.I.A गठबंधन संयोजक का फैसला
I.N.D.I.A गठबंधन को लेकर 11 सदस्यीय कमेटी को भी अंतिम रूप दिया जाएगा। कांग्रेस, TMC, DMK, आप, JDU, RJD, शिवसेना (UBT), NCP, झारखंड मुक्ति मोर्चा, समाजवादी पार्टी और CPIM से एक-एक सदस्य होंगे। साथ ही गठबंधन के संयोजक पर फैसला हो सकता है।

विपक्षी दलों की मांग- गंभीरता से हो चर्चा
शुरुआती दो बैठकों में विपक्षी दल एक साथ बैठे मगर न्यूनतम साझा कार्यक्रम पर गंभीरता से विचार-विमर्श नहीं हुआ। ऐसा इंडिया से जुड़े नेता भी मानते हैं। इसलिए मुंबई बैठक में न्यूनतम साझा कार्यक्रम पर भी चर्चा होगी।

Read also-2024 का चुनाव जीतने के लिए बीजेपी राम मंदिर के उद्घाटन के वक्त दंगे भड़का सकती है- संजय राउत का दावा

सीट शेयरिंग का क्या होगा फॉर्मूला
2024 में बीजेपी से दो-दो हाथ करने के लिए 26 विपक्षी पार्टियों की सबसे बड़ी समस्या राज्यों में सीट बंटवारा है। INDIA गठबंधन के भीतर कुछ ऐसे दल हैं जो एक ही राज्य में आपस में एक दूसरे के खिलाफ चुनाव लड़ते हैं, ऐसे में उनके बीच गठबंधन और सीटों का बंटवारा मुंबई बैठक का सबसे बड़ा एजेंडा हो सकता है।

लॉन्च होगा INDIA गठबंधन का ‘लोगो’
.विपक्षी गठबंधन के एक नेता ने यह भी बताया कि इस बार मुंबई की बैठक में 2024 लोकसभा चुनाव के लिए जनता को आकर्षित करने वाला INDIA गठबंधन का लोगो लॉन्च किया जाएगा।

कौन- कौन शामिल है इस गठबंधन
II.N.D.I.A गठबंधन में 26 दल शामिल हैं। इसमें कांग्रेस, TMC, DMK, आप, JDU, RJD, JMM, NCP (शरद गुट), शिवसेना (उद्वव गुट), SP, NC, PDP, CPM, CPI, RLD, MDMK, KMDK, VCK, RSP, CPI-ML (लिबरेशन), फॉरवर्ड ब्लॉक, IUML, केरल कांग्रेस (जोसेफ), केरल कांग्रेस (मणि), अपना दल (कामेरावादी) और MMK शामिल हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *