Gurugram Model Divya Pahuja : मॉडल दिव्या पाहुजा का शव हरियाणा के फतेहाबाद में एक नहर से बरामद किया गया है।पुलिस ने शनिवार को जानकारी दी। 27 साल की दिव्या पाहुजा की दो जनवरी को गुरुग्राम के एक होटल के कमरे में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी।गुरुग्राम के एसीपी (क्राइम) वरुण कुमार दहिया ने कहा कि शव टोहाना में भाखड़ा नहर की सहायक नहर से बरामद किया गया है।पुलिस के मुताबिक दिव्या पाहुजा की हत्या कथित तौर पर होटल मालिक को ब्लैकमेल करके पैसे वसूलने को लेकर की गई थी। पुलिस ने कहा कि दिव्या होटल मालिक को उसकी अश्लील तस्वीरों के साथ ब्लैकमेल करके पैसे वसूल रही थी।
Read also -खड़गे बने INDIA गठबंधन के अध्यक्ष, जानें- नीतीश कुमार ने क्यों ठुकराया ये पद ?
मामले में मुख्य आरोपित अभिजीत सिंह, उसके साथी हेमराज और ओमप्रकाश और एक दूसरी महिला को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है।बाकी दो आरोपितों बलराज और रवि को इस हफ्ते की शुरुआत में कोलकाता हवाई अड्डे पर पकड़ा गया था। सीसीटीवी फुटेज में उन्हें हत्या के बाद शव को ठिकाने लगाते हुए देखा गया था।
शमशेर सिंह, डीएसपी, टोहाना: एक आरोपी को गुरुग्राम पुलिस ने पकड़ लिया था। उसने ये बताया था कि उसको नहर में फेंका गया था पंजाब के अंदर । जो गुड़गांव की टीम है वो सर्च करते-करते यहां जाखल इलाके में नहर के पास उसका शव मिला है। जिसकी शिनाख्त हो चुकी है कि वो दिव्या पाहुजा ही है।”इसमें एसीपी क्राइम गुरुग्राम और एनडीआरएफ की टीम है और हमारी टीम भी मौके पर पहुंची है। इसकी शिनाख्त हाथ पर जो टैटू है उससे करली गई है। इसके परिजनों को सूचित कर दिया गया है।”
मुकेश कुमार, एएसपी, गुरुग्राम: “एक तारीख की रात्रि का मामला है और दो तारीख को ये शव डाला है। पोस्टमार्टम टोहाना पुलिस करवाएगी। ड्यूटी मजिस्ट्रेट आने वाले हैं उसके बाद में इसको पोस्टमार्टम के लिए शव को लेकर जाएंगे और पोस्टमार्टम यहां करवाया जाएगा टोहाना पुलिस द्वारा और उसके बाद में रिपोर्ट हम देंगे।”
(SOURCE PTI)
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter

