(अंशिका राणा)- WORKOUT IN KABRISTAN-लोग अक्सर वर्कआउट करने के लिए पार्क, मैदान या स्टेडियम में जाते हैं मगर लंदन में एक महिला है जो कब्रिस्तान में एक्सरसाइज और रनिंग करने पर इन दिनों चर्चा में बनी हुई है। 53 वर्ष की एंड्रिया सनशाइन फिटनेस और वर्कआउट के लिए जानी जाती हैं। ये पूरे 8 घंटे वर्कआउट करती हैं और एक महीने में 150 अंडे खाती हैं।
कब्रिस्तानों में दौड़ती है बॉडीबिल्डर एंड्रिया सनशाइन
इन्हें आउटडोर ट्रेनिंग करना पसंद है। लेकिन ये ट्रेनिंग के लिए किसी पार्क या स्टेडियम में नहीं बल्कि कब्रिस्तान में दौड़ने जाती हैं। ये सुनने में कितना अजीब है कि कोई कब्रिस्तान में कैसे ट्रेनिंग कर सकता है? जब उनसे पूछा गया कि वे इतनी डरावनी जगह पर क्यों जाती है तो उन्होंने जवाब में कहा कि उन्हें शांति मिलती हैं इसलिए वे ऐसा करती हैं।
रोकने की कोशिश भी की गई
एंड्रिया सनशाइन की कब्रिस्तान में कसरत करने वाली पसंद लोगों के बीच चर्चा का विषय बन गई। एक बार एंड्रिया ने बताया कि एक रोज एक अंजान व्यक्ति ने उनका पीछा किया और उनके पास आकर उन्हें रोकना चाहा। एंड्रिया को लगा कि कुछ इमरजेंसी है और लेकिन यह व्यक्ति उन्हें कब्रिस्तान में जाने से रोक रहा था लेकिन एंड्रिया ने अनदेखा कर पीछे मुड़कर दौड़ने चली गई।
Read also-17 देशों की तुलना में नौकरी को लेकर भारत में सर्वाधिक चिंताजनक स्थिति
कब्रिस्तान ही क्यों
कब्रिस्तान में ट्रेनिंग करने वाली एंड्रिया ने बताया कि उन्होंने अपना रूटीन जारी रखा और उन्हें इस बात की खुशी है कि वे दूसरे लोगों को भी प्रोत्साहित करती है कि वे भी ऐसा करें। फिटनेस लवर ने बताया कि उन्होंने कब्रिस्तान में दौड़ते हुए बहुत सारे दोस्त बनाए।
एंड्रिया ने बताया कि जब वे जिम जाती है तब ये कब्रिस्तान रास्ते में पड़ता है तो वे कुछ कार्डियो करने वहीं रूक जाती हैं। उन्हें इस कब्रिस्तान में एक शांति मिलती है और लंदन के इस मौसम में ये कब्रिस्तान और भी ज्यादा खूबसूरत लगता है।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter. Total Tv App

