Bollywood: अभिनेत्री रश्मिका मंदाना को जापान में अपने फैंस से खास प्यार मिला। उन्होंने सोशल मीडिया पर तस्वीर शेयर की, जिसमें वे फैंस के भेजे गए खतों और तोहफों से घिरी नजर आईं। रश्मिका मंदाना ने इस पल को दिल को छू लेने वाला बताया।Bollywood:
Read Also: Bollywood: संगीतकार A. R. Rahman ने ‘कम्यूनल’ विवाद पर दी सफाई, बोले- मेरा मकसद कभी किसी को दुख…
रश्मिका ने बताया कि वे सिर्फ एक दिन के लिए जापान में थीं, लेकिन इतने कम समय में भी फैंस ने उन्हें ढेर सारा प्यार दिया।उन्होंने कहा कि उन्होंने सभी खत पढ़े और सारे तोहफे अपने साथ घर ले आईं, जिसे देखकर वे काफी भावुक हो गईं।Bollywood:
Read Also: Pro Wrestling League: यूपी डोमिनेटर्स ने टाइगर्स ऑफ मुंबई दंगल्स को 7-2 से हराया
अभिनेत्री ने अपने फैंस को धन्यवाद देते हुए कहा कि वे दोबारा जापान जरूर आएंगी और अगली बार ज्यादा समय बिताएंगी।उन्होंने ये भी वादा किया कि अगली बार आने पर वे जापानी भाषा और ज्यादा सीखने की कोशिश करेंगीं।वर्क फ्रंट की बात करें तो रश्मिका हाल ही में फिल्म “थम्मा” में नजर आई थीं, जिसमें उनके साथ आयुष्मान खुराना थे।आदित्य सरपोतदार के निर्देशन में बनी ये फिल्म अक्टूबर 2025 में रिलीज हुई थी।Bollywood:
