Bollywood: अभिनेत्री तमन्ना भाटिया महान फिल्म निर्माता वी. शांताराम के जीवन आधारित फिल्म में सिद्धांत चतुर्वेदी के साथ अभिनय करेंगी। अभिजीत शिरीष देशपांडे द्वारा लिखित और निर्देशित इस फिल्म का शीर्षक “वी शांताराम” है और ये मूक युग से लेकर ध्वनि और अंततः रंग के आगमन तक, फिल्म निर्माता के उल्लेखनीय सफर को दर्शाएगी, जो भारतीय सिनेमाई इतिहास में सबसे प्रभावशाली लेखकों में से एक के रूप में उभरे। Bollywood:
Read also-Gurugram Accident News : प्रॉपर्टी डीलर की थार ने कार को पीछे से टक्कर मारी, आरोपी गिरफ्तार
फिल्म में तमन्ना भाटिया, जयश्री की भूमिका निभाएंगी, जो “डॉ. कोटनीस की अमर कहानी”, “शकुंतला”, “चंद्र राव मोरे” और “दहेज” में अपने काम के लिए जानी जाती हैं।जयश्री वी. शांताराम की दूसरी पत्नी भी थीं और उनके सिनेमा के सफर में एक असरदार हस्ती थीं। तमन्ना भाटिया ने एक बयान में कहा, “हमारे सिनेमा के सबसे असरदार दौर में से एक से जुड़े किरदार को निभाना एक बड़ी ज़िम्मेदारी है। मैं जयश्री को जिंदा करके बहुत सम्मानित महसूस कर रही हूं, क्योंकि वो ऐसे लेजेंडरी प्रोजेक्ट्स का हिस्सा रही हैं और उनमें जो ग्रेस थी, वो कमाल की थी।” Bollywood:
Read also- सुप्रीम कोर्ट ने BLO को मिल रही धमकियों पर जताई चिंता, निर्वाचन आयोग से की…
उन्होंने आगे कहा, “शांताराम ने एक ऐसी विरासत का निर्माण किया जो पीढ़ियों को आकार देती रही है और उनके ब्रह्मांड को समझने से मुझे उस महान व्यक्ति की प्रतिभा को देखने का मौका मिला। उस विरासत के एक अंश को पर्दे पर लाना वाकई एक खास एहसास है और मैं वी. शांताराम के निर्माताओं की आभारी हूं कि उन्होंने मुझे जयश्री के रूप में चुना।वी शांताराम” राजकमल एंटरटेनमेंट, कैमरा टेक फिल्म्स और रोअरिंग रिवर्स प्रोडक्शंस द्वारा प्रस्तुत और राहुल किरण शांताराम, सुभाष काले और सरिता अश्विन वर्दे द्वारा निर्मित है। Bollywood:
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter
