अक्षय कुमार ने किया अपने जन्मदिन पर नई फिल्म ‘भूत बंगला’ का ऐलान, 2025 में होगी रिलीज

Bollywood: Akshay Kumar announced his new film 'Bhoot Bangla' on his birthday, will be released in 2025, Akshay Kumar, Bhoot Bangla, Akshay Kumar, Bhoot Bangla, Akshay Kumar Birthday, Akshay Kumar released the first look of Bhoot Bangla on his birthday,

Bollywood: बॉलीवुड सुपरस्टार अक्षय कुमार ने सोमवार यानी की आज 9 सितंबर को अपनी नई फिल्म “भूत बंगला” का ऐलान किया। प्रियदर्शन इस फिल्म को डायरेक्ट कर रहे हैं, जो 2025 में रिलीज होगी। अक्षय ने सोमवार को अपने 57वें जन्मदिन के मौके ये अनाउंसमेंट की। वे पिछली बार 15 अगस्त को रिलीज हुई फिल्म “खेल खेल में” में नजर आए थे। हॉरर कॉमेडी “भूत बंगला” में 14 साल बाद अक्षय और प्रियदर्शन साथ काम करते दिखेंगे। दोनों की साथ में आखिरी फीचर फिल्म 2010 की “खट्टा मीठा” थी। Bollywood

Read Also: ज्यादा फोन चलाने से हो रहा है ब्रेन कैंसर, जानें क्या हैं एक्सपर्ट्स की राय?

अक्षय ने इंस्टाग्राम पर फिल्म का फर्स्ट लुक शेयर करते हुए लिखा, साल दर साल मेरे जन्मदिन पर आपके प्यार के लिए धन्यवाद! इस साल ‘भूत बंगला’ के पहले लुक के साथ जश्न मना रहा हूं! मैं 14 साल बाद फिर से प्रियदर्शन के साथ मिलकर काम करने के लिए बेहद उत्साहित हूं। अक्षय और प्रियदर्शन ने “हेरा फेरी”, “गरम मसाला”, “भूल भुलैया”, “दे दना दन” और “भागम भाग” जैसी कई हिट कॉमेडी में भी काम किया है।

Read Also: दमोह में तालाब में डूबने से 4 लड़कियों की मौत, धार्मिक समारोह में शामिल होने पहुंची थीं मंदिर

केप ऑफ गुड फिल्म्स के साथ मिलकर बालाजी टेलीफिल्म्स लिमिटेड फिल्म को प्रोड्यूस कर रही है। फिल्म में अभिनय के साथ अक्षय एकता आर. कपूर और शोभा कपूर के साथ बतौर प्रोड्यूर भी काम कर रहे हैं। फ़ारा शेख और वेदांत विकास बाली को-प्रोड्यूर हैं।

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *