Bollywood: फिल्म ‘बॉर्डर 2’ में दिलजीत दोसांझ का एक सैन्य पायलट के रूप में सोमवार को पहला लुक जारी किया गया। फिल्म में सनी देओल और वरुण धवन भी प्रमुख भूमिकाओं में हैं।अभिनेता और गायक दिलजीत दोसांझ अपनी आने वाली फिल्म ‘बॉर्डर 2’ में धमाकेदार लुक में नजर आएंगे। पोस्टर में वे फाइटर पायलट की वर्दी पहने जेट उड़ाते हुए दिखाई दे रहे हैं। फिल्म में सनी देओल भी अपनी 1997 की हिट फिल्म ‘बॉर्डर’ के आइकॉनिक किरदार को दोबारा निभाते नजर आने वाले हैं। Bollywood:
Read also- Weather: जम्मू कश्मीर में शुष्क मौसम की वजह से ठंड बरकरार, मैदानी इलाकों में छाया घना कोहरा
दो और तस्वीरों में दिलजीत को आसमान में उड़ान भरते हुए दिखाया गया है, जहां उनका जेट लड़ाई के बाद की स्थिति में दिखाया गया है।सोशल मीडिया पर लुक शेयर करते हुए फिल्म के प्रोड्यूसर टी-सीरीज ने लिखा, “इस देश के आसमान में गुरु के बाज पहरा देते हैं।दिलजीत ने पायलट यूनिफॉर्म में अपना एक वीडियो भी शेयर किया, जो क्लासिक बॉर्डर ट्रैक ‘संदेशे आते आते है’ पर सेट है।Bollywood:
Read also- Haryana News: CM नायब सिंह सैनी ने कुरुक्षेत्र में वैश्विक गीता पाठ में बतौर मुख्य अतिथि की शिरकत
अनुराग सिंह के डायरेक्शन में बनी ‘बॉर्डर 2’ जे.पी. दत्ता की 1997 की ‘बॉर्डर’ का सीक्वल है, जो 1971 के भारत-पाकिस्तान युद्ध के बैकग्राउंड पर बनी है। सीक्वल में सनी देओल, वरुण धवन, दिलजीत दोसांझ, अहान शेट्टी, मेधा राणा, मोना सिंह और सोनम बाजवा लीड रोल में हैं।भूषण कुमार, जे.पी. दत्ता और निधि दत्ता द्वारा प्रोड्यूस की गई ‘बॉर्डर 2’ को टी-सीरीज ने जे.पी. फिल्म्स के साथ मिलकर पेश किया है। ‘बॉर्डर 2’ 23 जनवरी, 2026 को रिपब्लिक डे वीकेंड पर थिएटर में रिलीज होगी। Bollywood:
