(कृष्णा बाली): जिला परिषद चेयरमैन चुनाव से ठीक एक दिन पहले अंबाला में सियासत उस वक्त गरमा गई। जब आम आदमी पार्टी के जिप सदस्य एवं चेयरमैन बनने के प्रबल दावेदार मक्खन लबाना को पुलिस ने उनके घर से हिरासत में ले लिया। जिसके बाद मक्खन सिंह लबाना के परिवार को भी घर से बाहर जाने से रोक दिया। इस सब के बाद आम आदमी पार्टी की उत्तरी हरियाणा संयोजक चित्रा सरवारा सहित सैकड़ों कार्यकर्ता लबाना के निवास पर पहुंचे और जोरदार हंगामा किया और भारी संख्या में SP ऑफिस पहुंचे। फिलहाल आम आदमी पार्टी ने कल होने वाले जिप चेयरमैन चुनाव को लेकर ऐलान कर दिया है कि मक्खन सिंह लबाना के बिना चुनाव नहीं होने दिया जाए, इसके लिए चुनाव आयोग का दरवाजा भी खटकाया जाएगा। Breaking news
अंबाला में आज सुबह सुबह जिला परिषद चेयरमैन चुनाव से ठीक एक दिन पहले सियासत उस समय गरमाई नजर आई जब आदमी पार्टी के जिप सदस्य एवं चेयरमैन बनने के प्रबल दावेदार मक्खन लबाना को पुलिस ने उनके घर से हिरासत में ले लिया। आपको बता दें कि मक्खन सिंह लबाना के परिवार को भी पुलिस द्वारा घर से बाहर जाने से रोक दिया गया, जिसके बाद अंबाला में आम आदमी पार्टी का मक्खन सिंह लबाना के घर के बाहर पुलिस प्रशासन और सरकार के खिलाफ जबरदस्त हंगामा देखने को मिला। आम आदमी पार्टी की उत्तरी हरियाणा संयोजक चित्रा सरवारा अपने सैकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ मक्खन सिंह लबाना के घर के बाहर पहुंची और उनके परिवार को साथ लेकर पैदल एसपी अंबाला कार्यालय तक नारेबाजी करते हुए मार्च निकाला।
फिलहाल आम आदमी पार्टी ने कल होने वाले जिप चेयरमैन चुनाव को लेकर ऐलान कर दिया है कि मक्खन सिंह लबाना के बिना चुनाव नहीं होने दिया जाए, इसके लिए चुनाव आयोग का दरवाजा भी खटकाया जाएगा। मीडिया से बातचीत करते हुए चित्रा सरवारा ने बताया कि पुलिस के पास उनको देने के लिए कोई जवाब नहीं है कि मक्खन सिंह लबाना को किस केस में पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है। उन्होंने बड़े आरोप लगाते हुए कहा कि यह ऑपरेशन लोटस का बहुत गन्दा रूप है। पूरे भारत में जो प्रतिनिधि सरकार के खिलाफ जीत रहे है , उनको ऑपरेशन लोटस के तहत कुचला जा रहा है। आम आदमी पार्टी इसके खिलाफ खड़ी है।
Read also: कोविड-19 के दोबारा फैलने की आशंका के मद्देनजर राज्यों में आगामी 27 दिसंबर को की जाएगी मॉक ड्रिल
वहीं इस पूरे मामले को लेकर हमने एएसपी पूजा डाबला से बातचीत की तो उन्होंने जानकारी दी कि पूरी कार्रवाई कानून के हिसाब से की जा रही है। घर की तलाशी को लेकर उनके पास आदेश थे और परिवार वालों से पूछताछ की जाएगी। उन्होंने बताया कि अभी तक मक्खन सिंह लबाना को सिर्फ पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है, जल्द ही उनकी गिरफ्तारी भी की जाएगी।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter. Total Tv App
