BSNL Logo Launch : BSNL अब नए स्वरूप के साथ शुरुआत करने जा रहा है.अपनी इस नई शुरूआत में BSNL ने अपना नया लोगो लॉन्च किया हैं साथ ही अपना सव्लोगन ” कनेक्टिंग इंडिया ” भी बदल दिया है.इसी के साथ सरकारी टेलीकॉम कंपनी भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) ने 7 नई सर्विस को भी लॉन्च किया है.ये खबर भी सामने आई है कि BSNL बहुत जल्द ही अपनी 4G सर्विस भी लॉन्च करने वाला है और 5G सर्विस पर भी सरकारी टेलीकॉम कंपनी भारत संचार निगम लिमिटेड 5G सर्विस पर भी तेजी से काम कर रहा है. दिल्ली में हुए एक इवेंट में BSNL ने 7 नई सर्विस के साथ अपना नया लोगो और स्लोगन लॉन्च किया.
Read also- Delhi: यमुना नदी की सतह पर जमा हुई जहरीली झाग, बदबू से परेशान लोग हुए
आपको बता दें कि BSNL ने अपना लोगो पूरे 24 साल के बाद बदला है.BSNL पहले लोगो का कलर नीला और लाल था. नए लोगो में इन ऐरो को सफेद और हरा रंग का कर दिया है. वही गोले की रंग नीले रंग से ओरेंज कर दिया है. साथ ही गोले के अंदर भारत के नक्शा भी देखने को मिलेगा. BSNL का पहला स्लोगन “Connecting India” था, जिसे अब बदलकर “Connecting Bharat” कर दिया गया है.
आइये जानते है BSNL ने नए लोगो और स्लोगन के साथ कौन -कौन सी 7 नई सर्विस को भी लॉन्च किया है.
स्पैम फ्री नेटवर्क- BSNL ने स्पैम कॉल और मैसेज को ब्लॉक कर सकता है. इसमें एआई के जरिए फ्रॉड कॉल और मैसेज को नेटवर्क लेवल पर ही ब्लॉक कर दिया जाएगा.
नेशनल Wi-Fi रोमिंग- BSNL ने पहली FTTH बेस्ड Wi-Fi रोमिंग सर्विस शुरू की है. नई सर्विस से यूजर अब बिना किसी चार्ज के हॉट-स्पॉट पर हाई स्पीड इंटरनेट एक्सेस कर पाएंगे.
Read also-Delhi Pollution: दिल्ली में प्रदूषण से बिगड़े हालात, जहरीली हुई हवा, AQI 300 पार
BSNL IFTV- BSNL ने फाइबर-आधारित इंट्रानेट लाइव टीवी सर्विस शुरू की है. यूजर 500 से ज्यादा लाइव चैनल को टीवी पर देख सकेंगे.
ATS Kiosk- अब ग्राहक 24/7 सिम खरीदने, अपग्रेड करने, पोर्ट करने या बदलने की सुविधा का आनंद ले सकते हैं. BSNL ने सिम कार्ड के लिए कियोस्क की सुविधा शुरू की है.
D2D सर्विस- BSNL ने डायरेक्ट-टू-डिवाइस (D2D) सर्विस भी लॉन्च की है, जिसके जरिए सैटेलाइट से मोबाइल नेटवर्क को इंटिग्रेट करके बेहतर कनेक्टिविटी मिलेगी.
डिजास्टर रिस्पॉन्स सर्विस- प्राकृतिक आपदा जैसी स्थिति के लिए BSNL ने कनेक्टिविटी के लिए इमरजेंसी एनक्रिप्टेड कम्युनिकेशन डिजास्टर रिस्पॉन्स कम्युनिकेशन सर्विस लॉन्च की है, जिससे प्रभावित क्षेत्रों में कनेक्टिविटी मिलगी. यह ड्रोन या बैलून बेस्ड कम्युनिकेशन सिस्टम होगा.