Budget of Jammu Kashmir: केंद्रीय बजट पेश होने से पहले मंगलवार यानी की आज 23 जुलाई को जम्मू कश्मीर बजट की कॉपियां संसद में पहुंच गईं। आम बजट के बाद जम्मू कश्मीर का बजट पेश किया जाएगा। अनुच्छेद 370 हटाए जाने के बाद जम्मू कश्मीर का ये पांचवां बजट होगा। वित्त मंत्री निर्मला सीतारामन मंगलवार को अपना लगातार सातवां बजट पेश करेंगी। बजट से मध्यम वर्ग को टैक्स में राहत की उम्मीद है।
Read Also: पुंछ में आतंकवादी घुसपैठ की कोशिश नाकाम, सेना का जवान घायल
सूत्रों के अनुसार, 2024 से 25 तक 1.18 लाख करोड़ रुपये का कुल बजट होगा। इसमें 80 लाख रुपये राजस्व व्यय होंगे और 38 लाख रुपये पूंजीगत व्यय होगा। पांच फरवरी को वित्त मंत्री ने पहले 59634 करोड़ रुपये का अंतरिम बजट प्रस्तुत किया था। यह केंद्रीय शासन के बाद संसद में पेश होने वाला पांचवां बजट होगा।
Read Also: BJP सरकार का आज तीसरा बजट होगा पेश, निर्मला सीतारामन राष्ट्रपति भवन के लिए हुईं रवाना
वहीं, निर्मला सीतारामन लगातार सातवां आम बजट पेश करने वाली देश की पहली वित्त मंत्री हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि आम बजट अत्यंत महत्वपूर्ण होगा। यह 2047 तक विकसित भारत की यात्रा के लिए पांच वर्षों का लक्ष्य निर्धारित करेगा। सरकार ने जो वादा किया है, उसी दिशा में काम किया जाएगा। देश बजट को गौरवशाली घटना मानता है।