(साहिल भांबरी): दिल्ली के महरौली इलाके में पांचवें दिन भी DDA के मकानों पर बुलडोजर चलता हुआ नजर आया। हालांकि महरौली के कुछ मकानों पर स्टे आर्डर मिला हुआ है, जिसमें कोर्ट में सुनवाई चल रही है, लेकिन जिन मकान मालिकों को stay नहीं मिला है, उन मकानों को थोड़ा ज्यादा है। ऐसे में स्थानीय निवासी डीडीए की कार्यवाही से काफी ज्यादा परेशान है और अपना सामान समेटकर जाने को मजबूर हो चुके हैं।
दिल्ली के महरौली इलाके के भूल भुलैया में डीडीए की कार्रवाई पांचवे दिन भी जारी है। हालांकि मामला कोर्ट में भी चल रहा है और सुनवाई भी होनी है। कई लोगों को stay भी मिल चुका है। लेकिन जिन लोगों को उनके मकान पर स्टे नहीं मिला है। उनके मकानों पर बुलडोजर आज भी चलता हुआ नजर आ रहा है। महरौली के बस स्टैंड के पास आज डीडीए का बुलडोजर अपनी कार्यवाही कर रहा है। मकानों पर मजदूरों द्वारा हथोड़ा भी चलाया जा रहा है।
बताया जा रहा है कि यह डीडीए की जमीन है अवैध बताकर मकानों को तोड़ा जा रहा है। वहीं दूसरी तरफ जिन लोगों के मकान तोड़े जा रहे हैं। उन्होंने कहा है कि हमें तो यह जमीन अलॉट की गई थी और आज अचानक से यह जमीन अवैध कैसे हो गई। हम पिछले कई सालों से यहां पर रह रहे हैं। लेकिन आज अचानक से ही डीडीए के कुछ लोग और अधिकारी हमारे घरों को अवैध बताकर तोड़ रहे हैं। जबकि हमारी पूरी जमा पूंजी इन्हीं मकानों में लगी हुई है पूरी यादें हैं। इन मकानों में लेकिन आज हमारे घरों को डीडीए के द्वारा तोड़ा जा रहा है और कोई हमारी सुनने को तैयार नहीं है।
Read also: इस वक्त की बड़ी खबर: बीबीसी के ऑफिस में इनकम टैक्स का छापा, स्टाफ के फोन जब्त
आज सुबह 10:00 बजे से ही डीडीए की कार्रवाई यह पर शुरू हो गई थी। हालांकि इस मामले में 2 बजे कोर्ट में भी सुनवाई होनी है। लेकिन डीडीए का बुलडोजर थमने का नाम नहीं ले रहा लगातार डीडीए का बुलडोजर लोगों के घरों को तोड़ रहा है। बस स्टैंड के पास जिन मकानों को तोड़ा जा रहा है। वही लोग काफी ज्यादा परेशान है और अपना सामान समेट कर जाने को मजबूर हो गए है। साथ ही लोगों ने कहा हम हाउस टैक्स भर रहे है, हमारे मकानों की रजिस्ट्री हुई है, लोन चल रहे है। उनके बावजूद हमारे मकान तोड़े जा रहे है।
फिलहाल देखना यह होगा कि दिल्ली के महरौली इलाके में DDA की कार्रवाई और कितने दिनों तक चलती है और कितने लोगों के इस कार्रवाई के दौरान आशियाना को तोड़ा जाएगा।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter. Total Tv App
