Women Reservation Bill:आप सांसद संजय सिंह ने कहा ये महिला आरक्षण बिल नहीं है ये ‘महिला बेवकूफ बनाओ बिल’ है और ये मैं इसलिए कह रहा हूं कि आपने इसमें एक ऐसा क्लोज डाल दिया जो 20 साल बाद पूरा होगा, 25 साल बाद पूरा होगा या पूरा होगा भी या नहीं होगा या सुप्रीम कोर्ट में इस पर स्टे होगा या लटक जाएगा कुछ पता नहीं। आपने महिला आरक्षण के नाम पर इस देश में महिलाओं को मिलने वाले अधिकार को अंधकार में डाल दिया है।
Read also-इंडो-पैसिफिक सेना प्रमुख सम्मेलन, कनाडा के साथ राजनयिक तनाव का सैन्य संबंधों पर असर नहीं पड़ेगा- सेना
आपने इसमें क्लोज ला दिया कि जनगणना होगी फिर उसके बाद डीलिमिटेशन होगा फिर उसके बाद ऑब्जेक्शन लगेंगे। कोई इसमें कोर्ट में जाएगा। क्या होगा क्या नहीं होगा कुछ पता ही नहीं है। आप देखिए की सालों साल से ये बिल अटका हुआ था और लेकर आए तो इस मंशा से लेकर आएं की ये लागू ही न हो पाए तो ये चुनावी चाल है। सारे लोग इस बात को समझ रहे हैं।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates, Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter. Total Tv App
