Burger King Massacre: दिल्ली पुलिस ने पश्चिम दिल्ली के राजौरी गार्डन में बर्गर किंग आउटलेट में हुई हत्या के सिलसिले में गैंगस्टर हिमांशु भाऊ के 19 साल के सहयोगी को गिरफ्तार किया है। पुलिस अधिकारी ने शुक्रवार को ये जानकारी दी।
Read Also: अनूपगढ़ में ट्रक और कार की टक्कर, 3 लोगों की मौत, 2 घायल
अन्नू धनखड़ को उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी में भारत-नेपाल सीमा के पास से पकड़ा और पुलिस आरोपी को ‘लेडी डॉन’ बताती है। धनखड़ को भगौड़ा घोषित किया गया था और 18 जून को ‘एक फास्ट फूड’ की दुकान पर हुई हत्या के बाद से वो गिरफ्तारी से बचने के लिए फरार थी। पुलिस उपायुक्त (डीसीपी) अमित कौशिक ने कहा, धनखड़ हरियाणा के रोहतक की निवासी है और वो बर्गर किंग रेस्तरां में अमन नाम के व्यक्ति की हत्या में शामिल थी।
राजौरी गार्डन स्थित रेस्तरां पर 18 जून को रात करीब साढ़े नौ बजे तीन लोग मोटरसाइकिल पर सवार होकर पहुंचे। उनमें से दो व्यक्ति अंदर गए और उन्होंने वहां एक महिला के साथ बैठे अमन पर करीब 20 से 25 गोलियां दाग दीं, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। जांच के दौरान अमन को सोशल मीडिया के माध्यम से अपने साथ दोस्ती करने के लिए फुसलाने वाली महिला अन्नू धनखड़ का नाम सामने आया और जब अमन को गोली मारी गई उस समय ये महिला उसके साथ वहां बैठी थी।
Read Also: Air Pollution का हाल… दिवाली की आतिशबाजी में रहेगा बरकरार या होगा सुधार
अधिकारी के अनुसार, पूछताछ के दौरान उसने बताया कि उसकी हिमांशु भाऊ और साहिल रिटोलिया से दोस्ती थी, जिन्होंने उसे अमेरिका में प्रवास करने के लिए अपने खर्च पर वीजा और अन्य दस्तावेज दिलाने का वादा किया था। उन्होंने बताया कि गोहाना में मातू राम हलवाई की दुकान पर गोलीबारी की घटना में भी उसका नाम आया था। बाद में भाऊ के निर्देश पर उसने अमन को अपने जाल में फंसाया था।