अनूपगढ़ में ट्रक और कार की टक्कर, 3 लोगों की मौत, 2 घायल

Rajasthan Accident: Three killed, two injured in collision between truck and car in Anupgarh, Car collides with truck, road accident in Anupgarh, man and woman die in accident, car badly damaged in accident, couple dies in road accident, car collides with truck parked on the road in Anupgarh, couple dies in accident, #rajasthan, #RajasthanNews, #CrimeNews, #accident, #accidentnews, #RoadAccident, #anupgarh, #caraccident

Rajasthan Accident: राजस्थान के अनूपगढ़ में एक पिकअप ट्रक और कार के बीच आमने-सामने भिड़त में तीन लोगों की मौत हो गई। जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। एक गाड़ी को ओवरटेक करने की कोशिश में स्विफ्ट कार दूसरी तरफ से आ रहे पिकअप ट्रक से टकरा गई, जिससे कार के अंदर मौजूद लोगों की मौत हो गई। गंभीर गंभीर रूप से घायल लोगों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

Read Also: Air Pollution का हाल… दिवाली की आतिशबाजी में रहेगा बरकरार या होगा सुधार

अनुपगढ़ के SI ग्यारसी लाल का कहना है कि मुझे सुचना मिली कि कोई एक्सीडेंट हो गया है। मौके पर पहुंचा तो एक स्विफ्ट की नई गाड़ी और एक पिकअप आमने-सामने आपस में टकरा गई थीं। आसपास के लोगों से पूछा तो पता चला कि पिकअप गाड़ी और स्विफ्ट गाड़ी की टक्टर हुई है। स्विफ्ट ओवरटेक करने की कोशिश कर रही थी तभी पिकअप ट्रक से उसकी टक्कर हो गई। पिकअप के अंदर ड्राइवर अकेला था और स्विफ्ट गाड़ी के अंदर चार लोग थे जिसमें एक बच्चा था। तीन आदमी की मौके पर मृत्यु हो गई। बच्चा घायल हो गया जिसको अस्पताल पहुंचा दिया गया।

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates, Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana TwitterTotal Tv App

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *