टी20 विश्व कप जीतकर महिला टीम ने बढ़ाया भारत का मान, पड़ोसियों ने यूं जताई खुशी

T20 World Cup:

T20 World Cup: भारत ने अपना दबदबा बरकरार रखते हुए रविवार को एकतरफा मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका को नौ विकेट से रौंदकर लगातार दूसरी बार अंडर-19 महिला टी20 विश्व कप जीत लिया है।इस जीत के साथ भारत की स्टार ऑलराउंडर गोंगाडी तृषा के पड़ोसियों ने गर्व और खुशी से खेल के प्रति उनके समर्पण की तारीफ की।

Read also- दिल्ली चुनाव में कांग्रेस ने खोला AAP के खिलाफ मोर्चा, डॉ. आंबेडकर की मूर्ति पर दिया बड़ा बयान

तृषा की पड़ोसी लीना ने पीटीआई वीडियो से कहा, “मैं उसके लिए बहुत खुश महसूस कर रही हूं। वो बहुत ही साधारण परिवार हैं। हमें कभी नहीं पता था कि हमारी इमारत में इतनी बड़ी हस्ती रहती है।एक और पड़ोसी सौविक ने कहा, “ये एक बड़ी उपलब्धि है और मैं सबसे पहले उसके पिता को बधाई देना चाहता हूं क्योंकि मैंने उसकी सफलता के प्रति उनका समर्पण देखा है।”

Read also- दिल्ली चुनाव पर मतदाताओं को केजरीवाल की सलाह, बोले- BJP की झूठी बातों में आकर न करे मतदान

पूरे टूर्नामेंट में तृषा के असाधारण प्रदर्शन ने उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच और प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट दोनों पुरस्कार दिलाए। 77 के शानदार औसत और 147 के स्ट्राइक रेट से 309 रन बनाकर वो प्रतियोगिता में सबसे ज्यादा रन बनाने वाली खिलाड़ी रहीं। इसके अलावा, उन्होंने विश्व कप में सात विकेट लेकर अपनी हरफनमौला प्रतिभा का प्रदर्शन किया।

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *