(अजय पाल): लोकसभा चुनाव में होने मे कुछ ही समय बचा हुआ है। लोकसभा चुनाव से पहले मध्य प्रदेश के पूर्व सीएम कमलनाथ नाराज चल रहे है। सूत्रों की मानें तो राज्यसभा का टिकट नहीं मिलने की वजह से वो पार्टी से नाराजगी जाहिर कर रहे हैं। इन सभी अटकलों के बीच ऐसे में कयास लगाए जा रहे है कि पूर्व सीएम कमलनाथ कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं के साथ भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो सकते हैं .कमलनाथ ने कल यानी शनिवार को कांग्रेस की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया था. हालांकि उन्होंने इस्तीफे के पीछे कोई वजह नहीं बताई थी, ऐसे में लोकसभा चुनाव से पहले कमलनाथ का बीजेपी में जाना कांग्रेस के लिए बड़ा नुकसान माना जा रहा है ।
कांग्रेस पार्टी में मची भगदड़ – बता दें कि लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस पार्टी में भगदड़ सी मच गई है । कमलनाथ से पहले अशोक चवान. मिलिंद देवड़ा जैसे दिग्गज नेता पार्टी को अलविदा कह चुके है । ऐसे में कमलनाथ के बीजेपी में शामिल होने की अटकलें उस समय तेज हो गई थी, जब उनके बेटे नकुलनाथ ने सोशल मीडिया पर अपने प्रोफाइल से कांग्रेस को हटा दिया था.पूर्व सीएम कमलनाथ 9 बार छिंदवाड़ा से सांसद रह चुके हैं. उनकी जगह अब उनका बेटा नकुलनाथ इस सीट से सांसद है. वहीं, बेटे के साथ राजधानी दिल्ली पहुंचे कमलनाथ ने बीजेपी में शामिल होने संबंधी मीडिया के सवाल के जवाब में कहा कि अगर ऐसा कुछ होगा तो आप लोगों को समय से सूचित कर दिया जाएगा.
Read also- राहुल गांधी की ‘भारत जोड़ो न्याय यात्रा’ ने बीजेपी को बेचैन कर दिया है – सुप्रिया श्रीनेत
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter

