दिल्ली में कोरोना के मामलों में फिर से एक बार इजाफा हुआ है। पिछले 24 घंटों में कोरोना के 300 नए मामले सामने आएं है। साथ ही कोरोना संक्रमण दर 14 फीसदी के पास पहुंच गई है। इसके अलावा कोरोना में दो मरीजों की मौत भी हो गई है। बता दें कि दिल्ली स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी आंकड़ो के अनुसार पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना के 2160 टेस्टिंग हुए है। जिनमें कोरोना के 300 पॅाजिटिव केस मिले हैं। इसी के साथ दिल्ली में कोरोना की संक्रमण दर 13.89 प्रतिशत हो गई है।
इससे पहले दिल्ली में मंगलवार को कोरोना के 214 नए केस सामने आएं थे। वहीं अब पॅाजिटिविटी रेट 11 फीसदी से ज्यााद हो गया था। वहीं स्वास्थ्य विभाग आंकड़ो के अनुसार सोमवार की बात करें तो 7.45 संक्रमण की दर से 115 नए मामले सामने आएं थे। वहीं नए मामले आने के बाद दिल्ली की बात करें तो कोविड-19 के मामलों का कुल संख्या बढ़कर 2009361 हो गई है। वहीं दिल्ली में कोरोना से मरने वालों की बात करें तो संख्या 26526 पहुंच गई है।
Read also:- ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ शो में वापसी कर रही पुरानी ‘दयाबेन’ ? प्रोड्यूसर असित मोदी ने किया खुलासा
विशेषज्ञ बोले- घबराने की जरूरत नहीं
बता दें कि दिल्ली में कोरोना के मामले धीरे धीरे बढ़ रहे हैं। वहीं विशेषज्ञों का कहना है कि कोरोनावायरस का नया XBB.1.16 वैरिएंट मामले को बढ़ा सकता है। साथ ही कहा कि घबराने की कोई जरूरत नहीं है और लोगों को कोविड-उपयुक्त व्यवहार का पालन करना चाहिए और टीकों के बूस्टर शॉट्स लेने चाहिए।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter. Total Tv App
