पंजाब के पूर्व सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह आज बीजेपी में हुए शामिल

(प्रदीप कुमार): पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह आज बीजेपी में शामिल हो गए। बीजेपी ज्वाइन करने के बाद कैप्टन अमरिंदर सिंह ने अपने साथियों का परिचय दिया।कैप्टन अमरिंदर सिंह ने पंजाब के सीमावर्ती राज्य का हवाला दिया।कैप्टन ने पाकिस्तान की चुनोती का जिक्र किया।कैप्टन ने ड्रोन घुसपैठ ,ड्रग्स तस्करी का जिक्र करते हुए कहा कि पाकिस्तान के साथ साथ चीन की चुनोती भी बनी हुई है। इस मौके पर कैप्टन ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कई राजनीतिक मैसेज दिए।

इस मौके पर केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा कि कैप्टन राष्ट्र को पार्टी से ऊपर मानते रहे है।उन्होंने हमेशा राष्ट्र हित को प्राथमिकता दी है। हम उनका पार्टी में हार्दिक स्वागत करते है। केंद्रीय मंत्री तोमर ने आगे कहा कि पंजाब सीमावर्ती राज्य है। देश की सुरक्षा और शांति के लिए जरूरी है कि पंजाब में अमन शांति बरकरार रहे।कैप्टन अमरिंदर सिंह जी ने हमेशा पार्टी हितों पर राष्ट्र हितों को प्राथमिकता दी है।पंजाब की स्मृद्धि और विकास के लिए कैप्टन अमरिंदर सिंह की बीजेपी में एंट्री अहम रहेगी।

केंद्रीय कानून मंत्री किरण रिजिजू ने कहा कि हमारी एकता राष्ट्रीयता और अखंडता महत्त्वपूर्ण है।पंजाब जैसे सीमावर्ती राज्य में राष्ट्रीय सुरक्षा को लेकर पीएम मोदी हमेशा सतर्क रहें है।राजनीतिक इतिहास में ये बड़ा मोड़ है,हमारी प्राथमिकता देश को मजबूत रखने की है और बीजेपी- कैप्टन इस मे एक साथ है लंबे समय से गठबंधन राजनीति के चलते पंजाब में कमजोर पड़ी बीजेपी को अब मजबूत करने की कवायद शुरू हो गई है।

 

Read Also – हिजाब बैन: अल्पसंख्यकों का बहुसंख्यकों पर विश्वास बना रहे, इससे अच्छा कुछ नहीं – वकील दुष्यंत दवे

 

दरअसल सीमावर्ती राज्य होने से पंजाब कूटनीतिक, सामरिक और राजनीतिक तीनों दृष्टि से काफी महत्वपूर्ण है। पूरे उत्तर भारत में पंजाब ही ऐसा राज्य है जो बीजेपी की पहुंच से काफी दूर दिख रहा है, ऐसे में वह राज्य में अपनी जमीन तैयार करने और उसके बाद चुनाव अभियान की रणनीति पर काम करेगी।

मौजूदा राजनीतिक परिदृश्य में उत्तर भारत में पंजाब ही बीजेपी की सबसे कमजोर कड़ी है। लंबे समय तक राज्य में अकाली दल के साथ गठबंधन में रहने के कारण बीजेपी यहां पर पूरे राज्य में कभी ठीक तरह से काम नहीं कर पाई है। गठबंधन में वह विधानसभा की लगभग दो दर्जन और लोकसभा की एक चौथाई सीटों तक ही सिमटी रही। लेकिन अब अकाली दल के साथ गठबंधन टूटने के बाद पार्टी अपने विस्तार की योजना पर काम कर रही है

कैप्टन अमरिंदर सिंह को केंद्रीय कृषि मंत्री बनाये जाने की भी चर्चाये चल रही है।अटकलें है कि कैप्टन को कृषि मंत्री बनाकर बीजेपी पंजाब में किसानों एवं सिख वोटरों का दिल जीतने का प्रयास कर सकती है।साथ ही अगले कुछ माह तक किसान आंदोलन की बाकी रहती मांगों पर कैप्टन के जरिए केंद्र सरकार गौर कर सकती है।

पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह राज्य में किसानों पर अच्छी राजनीतिक पकड़ रखते रहे है।आंदोलन के दौरान किसान भी कैप्टन के निर्णय की सराहना करते रहे हैं। कैप्टन अमरिंदर सिंह ने मुख्यमंत्री रहते हुए किसानों के दिल्ली आंदोलन में साथ दिया था।

वहीं सूत्रों का ये भी कहना है कि अगर कैप्टन को बीजेपी केंद्र में कृषि मंत्री नहीं बनाती तो उन्हें पंजाब का राज्यपाल भी बनाया जा सकता है।इसके अलावा चर्चा है कि कैप्टन के बेटे रणइंदर सिंह को पंजाब में बीजेपी बड़ी जिम्मेदारी दे सकती है।

 

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter.  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *