Geyser Water Side Effects: दिल्ली- एनसीआर में गुलाबी ठंड ने दस्तक दे दी है।सर्दियां में अकस्र लोग कड़कड़ाते ठंड से खुद को बचाने के लिए गर्म पानी से नहाते है। कुछ लोग तो इस मौसम में कई-कई दिनों तक नहाए बिना ही रहते हैं, जबकि बहुत से लोग गीजर के गर्म पानी से डेली नहाते हैं।सर्दियों में मौसम में नहाना सबसे बड़ा काम होता है।बदलती लाइफस्टाइल में आजकल हर किसी के घर में गीजर का यूज देखने को मिल जाएगा। हालांकि पहले कई लोग नहाने का पानी गर्म करने के लिए रॉड का इस्तेमाल करते थे जो कि अब बीते जमाने की बात हो चुकी है।
Read also-जम्मू कश्मीर के एलजी मनोज सिन्हा घायलों से मिलने श्रीनगर के अस्पताल पहुंचे
सेहत को हो सकता गंभीर नुकसान – गीजर में कुछ ही मिनटों में पानी गर्म हो जाता है। गर्म पानी में नहाने से सुकून भी मिलता है और शरीर को रिलैक्स भी महसूस होता है लेकिन क्या आप जानते हैं, सर्दियों में गीजर के पानी से नहाने से शरीर को कई प्रकार के नुकसान भी पहुंचते है। इससे सेहत को खतरा हो सकता है, इसलिए गर्म पानी में नहाने से सावधानियां बरतनी चाहिए. आइए जानते हैं सर्दियों में गीजर के पानी से नहाने के क्या नुकसान हो सकते हैं..
Read also-Delhi Pollution: राजधानी में प्रदूषण का कहर जारी, दिल्ली के कई इलाकों में हवा की गुणवत्ता बेहद खराब
1.त्वचा को नुकसान- गीजर के पानी में नहाने से त्वचा से जुड़ी कई समस्याएं हो सकती हैं ऐसा बताया जाता है। गर्म पानी त्वचा की प्राकृतिक नमी को कम कर देता है,जिससे त्वचा रूखी, बेजान और खरीदारी होने लगती है। इससे त्वचा पर दाग-धब्बे, खुजली और जलन हो सकती है।
2.बालों का तेजी से झड़ना- गीजर के गर्म पानी में नहाने से नहाने से बालों की सेहत पर गंभीर नुकसान हो सकते है। गर्म पानी बालों की जड़ों को कमजोर बना देता है। जिससे बाल आसानी से टूटने और झड़ने लगते हैं। ऐसे में आप गर्म पानी से सावधानी बरतें ।
3.हार्ट डिजीज में बढ़ोतरी- गीजर के पानी से नहाने से दिल से जुड़ी बीमारियों का खतरा भी बढ़ सकता है ऐसा बता. गया है। अक्सर गर्म पानी से नहाने पर ब्लड प्रेशर (रक्तचाप) बढ़ जाता है, जिससे दिल पर अतिरिक्त दबाव पड़ता है. इससे हार्ट बीट (हृदय की धड़कन) भी असामान्य हो सकती है, जिससे हार्ट से जुड़ी समस्याएं भी हो सकती है।