Cancer News: भारत समेत दुनियाभर में कैसर के कारण लाखों लोग अपनी जान गवां देते है।भारत में कैंसर के मामले हर साल तेजी से बढ़ते रहे हैं।सही समय पर इलाज न मिलने के कारण कई लोग समय से पहले ही मौत हो जाती है।हाल में हेल्थ एक्सपर्ट ने कैंसर को लेकर गंभीर खुलासा किया और बताया कि बीते साल कैंसर के 5 लाख से अधिक मामले सामने आए। भारत में ब्रेस्ट कैंसर और लंग्स कैंसर के मामले बढ़ रहे हैं।
रूस को मिली कामयाबी बनाई वैक्सीन- बता दें कि दुनिया में कई प्रकार के कैंसर हैं है जिनका इलाज संभव नहीं है। ज्यादातर कैंसर से बचाव संभव है यदि उसका पता शुरूआती स्टेज में ही लग जाएं तब इसलिए लोगों को कैंसर के प्रति जागरूक और इस बीमारी की गंभीरता को बताने के लिए हर साल 4 फरवरी को वर्ल्ड कैंसर डे के रूप में मनाया जाता है ।रूस ने ये दावा किया की उसने कैंसर की वैक्सीन बना ली है।ये वैक्सीन अगले साल से वो अपने लोगों को लगाना शुरू करेगा ।
Read also- MP: महाकाल मंदिर में दर्दनाक हादशा, मशीन में दुपट्टा फंसने से महिला की मौत
इस उम्र में कैंसर का खतरा ज्यादा- प्राप्त जानकारी के अनुसार भारत में 70 साल से ज्यादा उम्र में कैंसर होने की संभावना 10.6 प्रतिशत तक है. वही इसी उम्र में कैंसर से मरने की आशंका 7.2 के आसपास बनी रहती है. इन दिनों भारत में लंग कैंसर की बीमारी आम सी हो गई है।कैंसर के कारण व मरने वालों की संख्या भी सबसे अधिक है. इसका होने का सबसे बड़ा कारण तंबाकू का सेवन है. इसके बाद महिलाओं में होने वाला ब्रेस्ट कैंसर 11.6 प्रतिशत के बाद दूसरा सबसे बड़ा कैंसर माना गया है. सर्वाइकल कैंसर का नंबर आंठवा है जो महिलाओं के लिए बेहद खतरनाक कैंसर बताया गया है।
Read also- युवा लड़की के खेल के मुरीद सचिन तेंदुलकर, सोशल मीडिया में पोस्ट कर दिया बड़ा बयान
जानें कैंसर के कारण- हेल्थ एक्सपर्ट के अनुसार खान पान का खराब पैटर्न, बिगड़ी हुई लाइफस्टाइल, शराब का सेवन और धूम्रपान कैंसर होने के बड़े कारण हो सकते हैं. कुछ मामलों में जेनेटिक वजह से भी ये बीमारी हो सकती है।ऐसे में लोगों को खानपान को ठीक रखना जरूरी है. इसके लिए फास्ट फूड से परहेज और शराब के सेवन से दूरी बनाए ।
