डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया के कार्यालय पर सीबीआई की टीम पहुंची है। इस बात की जानकारी दिल्ली डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने ट्वीट कर दी।
जिसमें उन्होंने कहा की आज फिर CBI मेरे दफ़्तर पहुँची है। उनका स्वागत है। इन्होंने मेरे घर पर रेड कराई, दफ़्तर में छापा मारा, लॉकर तलाशे, मेरे गाँव तक में छानबीन करा ली, मेरे ख़िलाफ़ न कुछ मिला हैं न मिलेगा क्योंकि मैंने कुछ ग़लत किया ही नहीं है। ईमानदारी से दिल्ली के बच्चों की शिक्षा के लिए काम किया है। वहीं इससे पहले बीते साल के अगस्त महीने में CBI मनीष सिसोदिया के घर पर रेड कर चुकी है और बैंक लॉकर भी खंगाल चुकी है।
सूत्रों की मानें तो इस मामले पर सीबीआई ने सिसोदिया के दावे को गलत बताया और सीबीआई के हवाले से कहा गया कि ये एक रुटीन जांच है, कोई तलाशी नहीं है’।
आज फिर CBI मेरे दफ़्तर पहुँची है. उनका स्वागत है.
इन्होंने मेरे घर पर रेड कराई, दफ़्तर में छापा मारा, लॉकर तलशे, मेरे गाँव तक में छानबीन करा ली.मेरे ख़िलाफ़ न कुछ मिला हैं न मिलेगा क्योंकि मैंने कुछ ग़लत किया ही नहीं है. ईमानदारी से दिल्ली के बच्चों की शिक्षा के लिए काम किया है.— Manish Sisodia (@msisodia) January 14, 2023
वहीं इस मामले पर बीजेपी नेता हरीश खुराना ने कहा है की मनीष सिसोदिया को डरना नहीं चाहिये अगर वो साफ और ईमानदार है तो, लेकिन हर बार की तरह मनीष सिसोदिया जी को आदत है अपने आप को सर्टिफिकेट ऑफ आनेस्टी देने का। लेकिन ये तो कोर्ट ही बताएगा की सच क्या है। मनीष सिसोदिया का विक्टिम कार्ड खेलना सही नहीं है। क्योंकि दिल्ली की जनता बहुत समझदार है। दिल्ली की जनता देख रही है की ये कितने समझदार है। अभी तो ये भी क्लियर नहीं हुआ है की एक्साइज के मामले में इन्कवायरी हुई है या किसी अलग मामले में हुई है।
हरीश खुराना ने ये भी कहा की अभी खुद ट्वीट करके आपने एक्साइज का नाम नहीं लिया है। आपने शिक्षा की बात की है। आपको भी मालूम है की आप बहुत सारे घोटालों में फंसे हुए हैं। शिक्षा का घोटाला स्कूलों का घोटाला, चाहे वो एक्साइज का घोटाला हो तमाम घोटालों में आपका नाम है। अगर आपके ऊपर इन्कवायरी हो रही है तो आपको घबराने कि कोई जरुरत नहीं है। हाँ अगर अपने किया है तो आप बचेंगे नहीं ये भी आप दिमाग में रखिये।
डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया दफ्तर पर सीबीआई छापेमारी पर आप सांसद संजय सिंह ने बयान दिया है और कहा है कि CBI का दुरुपयोग, दिल्ली के उप मुख्यंत्री @msisodia जी को दिल्ली के लाखों बच्चो को अच्छी शिक्षा देने की सज़ा मिल रही है। जितने चाहे छापे मार लो मोदी जी , ना घर में कुछ मिला, ना गाँव में, ना बैंक खाते में, ना दफ्तर में कुछ मिला। क्योकि जब कोई भ्रष्टाचार किया ही नही तो मिलेगा क्या।
Read also: मोदी कैबिनेट के संभावित फेरबदल को लेकर अटकलें, आगामी लोकसभा चुनाव की मजबूत तैयारी
आपको बता दें की दिल्ली शराब घोटाले में सीबीआई लगातार जांच कर रही है। एक्साइज पॅालिसी मामले में सीबीआई ने मनीष सिसोदिया समेत कई लोगों पर केस दर्ज किया है। इसको लेकर पिछले साल सीबीआई ने सिसोदिया के आवास पर छापेमारी की थी। वहीं जांच के बाद से ही लगातार अभी तक आम आदमी पार्टी और मनीष सिसोदिया कहना हैं कि सीबीआई को जांच में कुछ नहीं मिला है और आगे भी नहीं मिलेगा।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter. Total Tv App

