साहिल भामरी की रिपोर्ट – दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने शनिवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस की। अपनी प्रेस कांफ्रेंस में डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने कहा कि न्यूयॉर्क टाइम्स में एक खबर छपी थी जिसमें दिल्ली के एजुकेशन मॉडल को फ्रंट पेज पर कवर किया गया यह भारत के लिए बहुत गर्व की बात है। देश का एजुकेशन मॉडल उस तरफ जा रहा है जहां दुनिया उसकी चर्चा कर रही है। भारत की एजुकेशन मॉडल में कुछ ऐसा नजर आ रहा है ताकि वह दुनिया को प्रेरित कर सके। कोविड-19 के दौरान नदी के किनारे लाखों लाशें जली थी। जिसकी तस्वीर 1.5 साल पहले न्यूयॉर्क टाइम्स के फ्रंट पेज पर छपी थी। डेढ़ साल पहले तस्वीर को देखकर अपनी गवर्नमेंट पर शर्म आई थी लेकिन कल जब शिक्षा मॉडल की खबर छपी तो सबको गर्व महसूस हुआ। मैं दिल्ली के टीचर्स को बहुत–बहुत बधाई देना चाहता हूं।
कल मेरे घर सीबीआई के अधिकारी आए थे और दिल्ली सचिवालय में जो मेरा एजुकेशन का ऑफिस है वहां पर भी CBI ने रेड की थी। सभी अधिकारियों ने अच्छे से व्यवहार किया मैं अपने परिवार की ओर से सभी CBI अधिकारियों का शुक्रिया अदा करता हूं कि सभी ने मेरे परिवार के साथ अच्छा व्यवहार किया है। सिसोदिया ने कहा नई एक्साइज पॉलिसी से सारा विवाद शुरू हुआ है, लेकिन देश की सबसे बेस्ट एक्साइज पॉलिसी है और इस पॉलिसी को पूरी ईमानदारी से लागू कर रहे थे और पूरी ईमानदारी से तैयार की गई थी। लेकिन दिल्ली के LG साहब ने 48 घंटे पहले इस पॉलिसी को फेल करने की साजिश के तहत अपना फैसला नहीं बदला होता तो आज दिल्ली सरकार को इस बेस्ट एक्साइज पॉलिसी से कम से कम 10 हजार करोड़ हर साल रुपए मिल रहे होते और ये लोग कह रहे हैं कि इस पॉलिसी में काफी बड़ा घोटाला हुआ है।
सभी बीजेपी के नेता कह रहे हैं हजारों करोड़ रुपए का घोटाला हुआ है एलजी साहब ने भी यह कहा कि 144 करोड़ का घोटाला हुआ है लेकिन सीबीआई की एफआईआर में सिर्फ सोर्सेस कह रहे हैं कि 1 हजार करोड़ रुपए का घोटाला हुआ है जो कि CBI की FIR कह रही है। यह सब बातें झूठ है इस पूरी पॉलिसी में कोई घोटाला नहीं हुआ है बहुत शानदार पॉलिसी है इन लोगों को ना कुछ पता है ना कुछ पढ़ा है बस इनको जो स्क्रिप्ट दी जाती है उसको पढ़ा जाता है।
Read Also सद्भावना दिवस पर राहुल गांधी ने छत्तीसगढ़ सरकार की सराहना की, कहा सामाजिक न्याय और कल्याण के लिए प्रतिबद्ध
दरअसल मुद्दा शराब का घोटाला नहीं है अगर इनको शराब के घोटाले की चिंता होती तो गुजरात में हर साल 10 हजार करोड़ रुपए की एक्साइज चोरी होती है और अबतक सीबीआई का हेड क्वार्टर गुजरात में शिफ्ट कर लिया जाता। इनकी परेशानी है अरविंद केजरीवाल क्योंकि एक ईमानदार नेता पूरे देश में अच्छा काम कर रहे हैं और पूरे देश के लोग इनको पसंद करने लगे हैं। अरविंद केजरीवाल को रोकने की साजिश रची जा रही है केजरीवाल जी पूरे कट्टर ईमानदार नेता हैं। उनकी दूसरी खासियत है कि इनको काम करना और काम करवाना आता है। दिल्ली का एजुकेशन और हेल्थ ठीक करके बताया है।
सिसोदिया ने कहा पहले हेल्थ मिनिस्टर के यहां पर रेड की गई। फिर उनको गिरफ्तार किया गया। कल सुबह CBI को मेरे घर पर रेड करने के लिए भेजा गया और अब दो–चार दिन में मुझे भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter.
