Madhya Pradesh Assembly Elections– मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव की मतगणना में बीजेपी की बढ़त के बाद रविवार को बीजेपी महासचिव और इंदौर-एक सीट से बीजेपी प्रत्याशी कैलाश विजयवर्गीय के घर के बाहर समर्थकों ने जश्न मनाना शुरू कर दिया है। कैलाश विजयवर्गीय के घर के बाहर समर्थक नाचते और मिठाइयां बांटते नजर आ रहे हैं।
17 नवंबर को 230 सदस्यों वाली मध्य प्रदेश विधानसभा चुनावों में वोटों की गिनती रविवार सुबह आठ बजे से जारी है।
Read also-‘बिग बॉस 17’ से निकाले जाने पर अभिषेक पर भड़के ‘तहलका भाई’ सनी, बोले- उसने सब कैमरे के लिए किया
सुबह आठ बजे से 8.30 बजे के बीच डाक मतपत्रों की गिनती की गई, जिसके बाद अधिकारियों और राजनैतिक दलों के अधिकृत एजेंटों की मौजूदगी में ईवीएम के माध्यम से वोटों की गिनती शुरू हुई। चुनाव अधिकारी ने जानकारी दी।
पंडित संजीव चौरसिया, समर्थक, बीजेपी: हमारे आदरणीय कैलाश विजयवर्गीय जी और आदरणीय रमेश मेंदोला ने जो इंदौर शहर में काम किया है और कैलाश जी के नेतृत्व में मालवा अंचल में हम पूर्ण बहुमत से जीत रहे हैं और आने वाले समय में कैलाश जी सीएम बनने वाले हैं।
PTI
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates, Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter. Total Tv App
