New Year 2023 Celebration: साल 2023 के आखिरी दिन लोगों ने आने वाले साल में भगवान से आशीर्वाद लेने के लिए दिल्ली के अलग-अलग मंदिरों में दर्शन किए।रविवार सुबह कई श्रद्धालुओं ने झंडेवालान मंदिर और लोधी रोड पर बने साईं बाबा मंदिर में पूजा-अर्चना की।साल के अंत में मंदिरों में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ने की उम्मीद है। इसी को देखते हुए स्थानीय प्रशासन ने सुरक्षा बढ़ा दी है। दर्शन के दौरान किसी तरह की भगदड़ न मचे इसके लिए खास इंतजाम किए गए हैं।
Read also-साल 2023: मणिपुर के लोगों को उम्मीद है कि वो हिंसा के एक साल को पीछे छोड़कर शांतिपूर्ण 2024 में प्रवेश करेंगे
श्रद्धालु: आज हम साल के आखिरी दिन आए थे कि हमारे से अगर कोई भूल हुई है इस तो भगवान हमें माफ कर दें और हमें आगे के लिए खुशियां दें और सबको खुशियां दें।”जिले के प्रसिद्ध शक्तिपीठ थावे मां दुर्गा मंदिर में नव वर्ष की शुरूआत को लेकर श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा। श्रद्धालु मंदिर पहुंच पूजा-अर्चना कर सुख समृद्धि की कामना की। इस दौरान पूजा को लेकर बच्चे, बूढ़े, महिलाएं सभी कतार वध होकर मां की पूजा-अर्चना की ।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter
