Chhattisgarh Naxalites Attack: छत्तीसगढ़ के नए मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने पीटीआई वीडियो से खास बातचीत में कहा कि केंद्र और राज्य सरकार नक्सलवाद के खिलाफ डटकर मुकाबला करेगी।उन्होंने कहा कि जब बीजेपी15 साल (2003-2018) तक राज्य में सत्ता में थी, तब उसने नक्सलवाद के खिलाफ मजबूती से लड़ाई लड़ी थी, लेकिन जब 2018 में कांग्रेस सरकार आई तो उन्हे बढ़ावा मिला। वो तो कहते थे कि उनकी सरकार सत्ता में आ गई है।राज्य, विशेष रूप से दक्षिण में बस्तर इलाका, तीन दशकों से ज्यादा वामपंथी उग्रवाद (एलडब्ल्यूई) से संघर्ष कर रहा है।चुनाव प्रचार के दौरान केंद्रीय गृह मंत्री शाह ने घोषणा की थी कि अगर बीजेपी सत्ता में आई तो छत्तीसगढ़ में अगले पांच साल में नक्सलवाद का सफाया कर दिया जाएगा।
Read also-सरकार राज्य लोक सेवा आयोग घोटाले की जांच कराएगी – छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय
देखिए 15 वर्षों में भी जब हमारी सरकार थी तो मजबूती के साथ नक्सलवाद से लड़े और जब कांग्रेस की सरकार आ गई तो उनको बढ़ावा मिला। वो लोग तो बोलते थे हमारी सरकार आ गई लेकिन अभी जब यहां पर सरकार बदली है बौखलाहट उनमें आ गई है और कायराना हरकत कर रहे है लेकिन जैसे ही हमने अधीकारियों के साथ बैठक लेकर उनको निर्देश किया उसके बाद तत्काल पुलिस एक्शन में भी आ गई और नक्सली पकड़े भी गए है और हमारे देश के यशस्वी गृह मंत्री वो भी नक्सलवाद खत्म करना चाहते है तो केंद्र और राज्य दोनों मिलकर निश्चित रूप से नक्सलवाद से मजबूती के साथ लड़ाई लडेंगे।
(Source PTI)
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter.

