Pahalgam Terror Attack: पहलगाम आतंकी हमले के बाद पूरा देश आतंकवाद के मददगार पाकिस्तान के खिलाफ सख्त एक्शन की मांग कर रहा है। सर्वदलीय बैठक में इस मुद्दे पर देश की सभी राजनीतिक पार्टियां भी केंद्र सरकार के साथ दिखी है।पाकिस्तान पर एक्शन लेते हुए केंद्र सरकार ने सिंधु जल समझौते को निलंबित कर दिया। है। इस जल संधि को निलंबित करने की जानकारी पाकिस्तान को सूचना पत्र के जरिए भेज दी गई है।
Read also-India’s foreign Exchange: भारत का विदेशी मुद्रा भंडार 8.31 अरब डॉलर बढ़कर 686.14 अरब डॉलर पर पहुंचा
इस बीच गृहमंत्री अमित शाह ने सिंधु जल संधि पर आगे की कार्रवाई तय करने को लेकर उच्च स्तरीय बैठक की अध्यक्षता की है। गृहमंत्री अमित शाह ने विदेश मंत्री एस जयशंकर और केंद्रीय जल शक्ति मंत्री सीआर पाटिल और अन्य अधिकारियों के साथ अपने आवास पर बैठक कर आगे की रणनीति तय की है।
Read also-Sports News: केकेआर के खिलाफ पंजाब की अगुआई करने ईडन गार्डन्स में लौटे Shreyas Iyer
इस बीच गृहमंत्री अमित शाह ने सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों को फोन कर यह सुनिश्चित करने को कहा कि भारत छोड़ने की समय सीमा बीत जाने के बाद कोई पाकिस्तानी देश में न रहे।दरअसल भारत ने पहलगाम आतंकी हमले के पाकिस्तान प्रायोजित होने के चलते तत्काल प्रभाव से पाकिस्तानी नागरिकों के लिए वीजा सेवाओं को निलंबित करने की घोषणा की है।वही अटारी बॉर्डर से आवाजाही भी बंद कर दी गई है।इससे पहले पाकिस्तानी नागरिकों के वीजा को कैंसिल कर दिया गया और उन्हें 48 घंटे के भीतर देश छोड़ने के लिए कहा गया है।
