झारखंड के सीएम पद से चंपई सोरेन का इस्तीफा, हेमंत ने सरकार बनाने का दावा पेश किया

Champai Soren Quits As Jharkhand CM :झारखंड के मुख्यमंत्री चंपई सोरेन ने बुधवार को अपने पद से इस्तीफा दे दिया, जिसके बाद झामुमो नेता हेमंत सोरेन ने राज्यपाल सी. पी. राधाकृष्णन से मुलाकात की और सरकार बनाने का दावा पेश किया।इससे पहले सत्तारूढ़ गठबंधन के नेताओं और विधायकों ने चंपई सोरेन के आवास पर बैठक में सर्वसम्मति से हेमंत सोरेन को जेएमएम विधायक दल का नेता चुनने का फैसला किया।

Read also-Hathras Accident: 21 शवों को आगरा में रिश्तेदारों को सौंपा गया, चार मृतकों की अब तक नहीं हुई पहचान

इस्तीफा देकर भावुक हुए चंपई सोरेन- राजभवन से बाहर आने के बाद चंपई सोरेन ने कहा, “मैंने जेएमएम की अगुवाई वाले गठबंधन के फैसले के अनुसार इस्तीफा दे दिया है। हमारा गठबंधन मजबूत है।”उन्होंने कहा, “सभी जानते हैं कि हेमंत सोरेन जी के साथ क्या हुआ था… मुझे गठबंधन सहयोगियों ने जिम्मेदारी दी थी। अब, गठबंधन ने हेमंत सोरेन जी के पक्ष में फैसला किया है।”हेमंत सोरेन को करीब पांच महीने बाद 28 जून को जेल से रिहा किया गया था।उन्होंने 31 जनवरी को अपनी गिरफ्तारी से कुछ समय पहले ही मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था।

Read also-भारी बारिश के बाद काजीरंगा और ओरंग नेशनल पार्क में आई बाढ़, 4 जानवरों की हुई मौत

पूर्व मुख्यमंत्री चंपई सोरेन ने दिया बड़ा बयान- चंपई सोरेन ने कहा दल का जो निर्णय होता है उस निर्णय के अनुसार आज भी हमलोग निर्णय लिया, नेतृत्व परिवर्तन का जो मुझे दायित्व दिया गया था। आज फिर से हमलोग राजनैतिक घटनाक्रम को आपलोग भी जानते हैं हेमंत बाबू के साथ क्या हुआ था। मजबूरन इस्तीफा देना था लेकिन हमारा गठबंधन बड़ा मजबूत है। सटीक विचार रखते हैं। आज भी अपना गठबंधन को सटीक विचार रखें फिर से हमलोग नेतृत्व परिवर्तन किया। ये गठबंधन के निर्णय की बात है। सभी के राय से गठबंधन चलती है इसलिए हमलोग फिर से गठबंधन का नेता हेमंत बाबू को चुना। हमने स्वेच्छा से इस्तीफा दिया।”

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *