Chandigarh: चंडीगढ़ मेयर चुनाव में BJP की जीत, सौरभ जोशी बने चंडीगढ़ मेयर

Chandigarh: भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के पार्षद सौरभ जोशी गुरुवार को चंडीगढ़ नगर निगम के नए महापौर चुने गए।वहीं, पार्टी ने महापौर चुनाव में शानदार जीत हासिल करते हुए वरिष्ठ उप-महापौर और उप-महापौर के पद भी जीत लिए।

त्रिकोणीय मुकाबले में जोशी को 18 वोट मिले, आम आदमी पार्टी (एएपी) के उम्मीदवार योगेश ढींगरा को 11 वोट मिले जबकि कांग्रेस के गुरप्रीत सिंह गाबी को सात वोट मिले।मतदान में हिस्सा ले रहे पार्षदों ने पूर्व की गुप्त मतदान पद्धति के बजाय अपने उम्मीदवार के पक्ष में हाथ उठाकर समर्थन जताया। Chandigarh

Read also- Gold Price : अनिश्चितता के दौर में सोने की चमक बरकरार, 5,000 टन से ऊपर पहुंची वैश्विक मांग

उम्मीदवार के समर्थन में हाथ उठाने के बाद पार्षदों ने पीठासीन अधिकारी रामनीक सिंह बेदी के समक्ष मौखिक रूप से भी अपनी सहमति दी, जिन्होंने महापौर पद के लिए चुनाव कराया।चंडीगढ़ नगर निगम के 35 सदस्यीय सदन में बीजेपी के 18 पार्षद, एएपी के 11 और कांग्रेस के छह पार्षद हैं। चंडीगढ़ के सांसद को भी 35 सदस्यीय नगर निगम के पदेन सदस्य होने के नाते मतदान का अधिकार प्राप्त है।कांग्रेस के मौजूदा सांसद मनीष तिवारी ने अपनी पार्टी के उम्मीदवार गुरप्रीत सिंह गाबी के समर्थन में हाथ उठाया। इस बार महापौर चुनाव के लिए कांग्रेस और आम आदमी पार्टी ने गठबंधन नहीं किया।

Read also- हरियाणा में आयोजित ‘रियल मैड्रिड फाउंडेशन इंडिया चैलेंज 2026’ में 600 युवा फुटबॉलरों ने लिया हिस्सा 

बीजेपी के जोशी को चंडीगढ़ का नया महापौर घोषित किए जाने के बाद उन्होंने वरिष्ठ उप-महापौर और उप-महापौर के पदों के लिए चुनाव कराए।कांग्रेस ने इस चुनाव में मतदान में हिस्सा नहीं लिया। महापौर पद के लिए मतदान के बाद कांग्रेस के सभी छह पार्षद और कांग्रेस सांसद तिवारी सदन से चले गए। Chandigarh

वरिष्ठ उप-महापौर पद के लिए बीजेपी के उम्मीदवार जसमनप्रीत सिंह ने एएपी के पार्षद मनुअर खान को 18 के मुकाबले 11 वोट से हराया। बीजेपी पार्षद सुमन शर्मा ने एएपी की उम्मीदवार जसविंदर कौर को हराकर उप-महापौर का पद जीता।निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में अपना नामांकन दाखिल करने वाले एएपी के पार्षद रामचंद्र यादव ने उप-महापौर पद के चुनाव से पहले अपनी उम्मीदवारी वापस ले ली। Chandigarh

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *