Char Dham: चारों धाम पर 31 मई तक VIP एंट्री बंद, बिना रजिस्ट्रेशन नहीं कर सकेंगे दर्शन

Char Dham: VIP entry closed till 31st May at Char Dham, you will not be able to have darshan without registration,chardham yatra , uttrakhand latest news , chardham registration 2024 , yamnotri, gangotri, #chardham, #ChardhamYatra, #uttarakhand, #Registration, #yamnotri, #gangotri-youtube-facebook-twitter-amazon-google-totaltv live-total news in hindi

Char Dham: उत्तराखंड (Uttarakhand) की चार धाम यात्रा (Char Dham) में श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए गाइडलाइंस जारी की गईं हैं। लोगों से अपील की गई है कि वे रजिस्ट्रेशन कराए बिना यात्रा पर न निकलें। रजिस्ट्रेशन के वक्त दी गई तारीख पर ही श्रद्धालु चारों धाम में दर्शन कर सकेंगे।

Read Also: असम में 7 साल की बच्ची ने बनाया अनोखा रिकॉर्ड – बच्ची का टैलेंट जानकर रह जाएंगे हैरान आप !

प्रशासन ने भारी भीड़ को देखते हुए 31 मई तक चारों धाम (Char Dham)- केदारनाथ (Kedarnath), यमुनोत्री (Yamunotri), बद्रीनाथ (Badrinath) और गंगोत्री (Gangotri) में वीआईपी (VIP) दर्शन बंद कर दिए हैं। चारों धाम (Char Dham) पर मंदिर से 50 मीटर के दायरे में वीडियोग्राफी और रील बनाने पर भी रोक लगा दी गई है।

Read Also: किसके कहने पर केजरीवाल के पूर्व पीए विभव ने स्वाति मालीवाल पर हमला किया जानिए

दरअसल, इस साल चार धाम (Char Dham) की यात्रा (Yatra) करने वाले श्रद्धालुओं की संख्या में 44% की बढ़ोतरी हुई है। इसलिए उत्तरकाशी (Uttarkashi) में गंगोत्री (Gangotri) और यमुनोत्री (Yamunotri) के दर्शन करने के लिए बहुत से लोग आते हैं। नतीजतन, उत्तरकाशी प्रशासन ने रजिस्ट्रेशन के बिना किसी को भी चारधाम यात्रा में शामिल नहीं करने का निर्णय लिया है।श्रद्धालुओं की भीड़ से उत्पन्न अव्यवस्था को दूर करने और व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन दो दिन (15 और 16 मई) बंद कर दिया गया है।

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *