CM Dhami: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सोमवार को कहा कि चार धाम यात्रा सुचारू रूप से चल रही है। श्रद्धालुओं को होने वाली शुरुआती दिक्कतें दूर हो गई हैं। चार धाम में शामिल केदारनाथ जाने वाले श्रद्धालु बंदोबस्त से संतुष्ट थे। उन्होंने कहा कि उन्हें किसी भी तरह की परेशानी नहीं हो रही है।
Read Also: Delhi: मनीष सिसोदिया की जमानत याचिका पर आज दिल्ली HC सुनाएगा फैसला
वीडियोग्राफी और सोशल मीडिया रील पर रोक- पिछले हफ्ते राज्य प्रशासन ने श्रद्धालुओं की भारी भीड़ को देखते हुए वीआईपी दर्शन की सहूलियत बंद करने का फैसला किया था। चार धाम हैं – केदारनाथ, यमुनोत्री, बद्रीनाथ और गंगोत्री। तीर्थयात्रा की पवित्रता बनाए रखने के लिए मंदिरों के 50 मीटर के दायरे में वीडियोग्राफी और सोशल मीडिया रील बनाने पर रोक लगी है।
पिछले साल अपेक्षा इस साल बढ़ाई गई व्यवस्था- उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि चार धाम में पूरे देश के लोगों का आना हो रहा है। श्रद्धालु तीर्थयात्री बड़ी संख्या में आ रहे हैं। अभी चार धाम यात्रा पूरी तरह से व्यवस्थित हो गई है। इतना जरूर है कि पिछले सालों की तुलना में ये जो आने वाले श्रद्धालु हैं, वो दोगुने से भी ज्यादा हैं। तो हमारा प्रयास है कि जो लोग यहां पहुंच गए हैं, जैसे ही वहां ऊपर व्यवस्था बनती है तो उनके भी दर्शन करवाए जा रहे हैं।
Read Also: IPL: एमएस धोनी कब कहेंगे IPL को गुड बाय? आया बड़ा अपडेट- जानें
यूपी के श्रद्धालु का कहना है कि प्रशासन भी एकदम चुस्त-दुरुस्त है यहां का और हर चीज की व्यवस्था बहुत अच्छी है। हर चीज की सुविधा हमें यहां मिल रही है। रहने से लेके खाने तक की, हर चीज की सुविधा है। हरियाणा के श्रद्धालु का कहना है कि यहां बहुत बढ़ियां व्यवस्था है, पार्किंग के साथ सभी व्यवस्थाएं अच्छी हैं। नीचे सोनप्रयाग से पार्किंग करो। वहां से टैक्सी व्यवस्था अच्छी है। ऊपर खाने-पीने का भी बहुत अच्छा है। हालांकि यहां थोड़ी रुकावट होती है हर चीज की बावजूद इसके श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की कोई समस्या नहीं है।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter