(पंकज गैरोला): चारधाम यात्रा पर सियासत थमने का नाम नहीं ले रही और इसी बीच अब उत्तराखंड के चार धामों के कपाट खोले जाने की तिथि भी आ चुकी है, एक तरफ सूबे के मुख्यमंत्री चार धाम यात्रा के संचालन को लेकर काफी कॉन्फिडेंट नजर आ रहे हैं। मुख्यमंत्री का कहना है कि वह खुद लगातार जोशीमठ का अपडेट लेते रहते हैं, वहीं सभी विपक्षी नेताओं को मुख्यमंत्री ने चारधाम को लेकर कोई भी भ्रामक प्रचार न करने की हिदायत दी है। Chardham yatra 2023
वहीं मुख्य विपक्षी दल शुरू होने वाली चार धाम यात्रा पर सवाल खड़े कर रहा है। आपको बता दें कि कांग्रेस के उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना ने सरकार पर सवाल खड़े करते हुए कहा कि चार धाम यात्रा की तैयारी सरकार कर रही है। अच्छी बात है हमारी चार धाम यात्रा धूमधाम से चलनी चाहिए चार धाम यात्रा हमारी लाइफ लाइन है। लेकिन सरकार को इससे पहले व्यवस्थाओं का इंतजाम करना चाहिए।
Read also: संगीत मार्तणड पंडित जसराज की जयंती के मौके पर सीएम खट्टर ने क्या की घोषणाएं
क्योंकि इस समय जो हालात जोशीमठ के हैं वह बिल्कुल भी ठीक नहीं है और जोशीमठ से होते हुए ही बद्रीनाथ की यात्रा की जाती है। लेकिन अब राष्ट्रीय राजमार्ग पर भी भू धसांव होते दिख रहा है, ऐसे में कैसे सरकार चारधाम यात्रियों की सुरक्षा का जिम्मा लेगी, जबकि चार धाम यात्रा के सुरक्षा की जिम्मेदारी राज्य सरकार और केंद्र सरकार की है।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter.
