Chardham Yatra 2025: अक्षय तृतीया से शुरू होने वाली चार धाम यात्रा के लिए हरिद्वार में तीर्थयात्रियों का ऑफलाइन पंजीकरण शुरू हो गया है।सैकड़ों तीर्थयात्री पंजीकरण कराने के लिए ऋषिकुल में बनाए गए काउंटरों पर पहुंचे। इनमें नेपाल के श्रद्धालु भी शामिल थे।चार धाम यात्रा को सनातन धर्म की सबसे पवित्र तीर्थयात्राओं में से एक माना जाता है। इस यात्रा में भक्त उत्तराखंड के यमुनोत्री, गंगोत्री, केदारनाथ और बद्रीनाथ धाम के दर्शन करने आते हैं।इस साल अक्षय तृतीया का त्योहार 30 अप्रैल को मनाया जाएगा।इसी दिन उत्तरकाशी जिले में स्थित गंगोत्री और यमुनोत्री मंदिरों के कपाट खोले जाते हैं।केदारनाथ धाम के कपाट दो मई को खुलेंगे जबकि बद्रीनाथ धाम के कपाट चार मई को खुलेंगे..Chardham Yatra 2025
Read also-उज्जैन के महाकाल कॉरिडोर की तर्ज पर रायपुर में भी होगा महादेव कॉरिडोर का निर्माण
श्रद्धालु सुनीता केजरीवाल ने कहा कि मैं पहले भी चार धाम जा चुकी हूं 2014 में और वहां जब गई थी जब प्रलय आने के जस्ट बाद गई थी। तो इतना नहीं था, इतनी व्यवस्था नहीं थी लेकिन इस बार बहुत ही अच्छी व्यवस्था सुनने में आया है और मैं दिवाली से जस्ट बंद होने से पहले भी जाकर आई हूं। चार धाम पैदल यात्रा में और बहुत ही अच्छा लगा हमें.नेपाल से श्रद्धालु लक्ष्मी ने कहा कि मुझे ऐसे अच्छा लग रहा है की सभी तरफ देखें। हां यात्रा करें और कहां-कहां शिव को मानते हैं सब दर्शनों को देखने के लिए दृश्यों के लिए आई हूं में।
Read also-नक्सल ऑपरेशन को लेकर मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने की हाई लेवल समीक्षा बैठक
पर्यटन अधिकारी सुशील नौटियाल ने कहा कि आप पंजीकरण ऋषिकुल मैदान में आज से प्रारंभ कर दिया गया है और हम लोगों के द्वारा जो है 20 काउंटर बनाए गए हैं। 20 काउंटर में जो है दिव्यांग, विदेशी नागरिक और वरिष्ठ नागरिक हेतु प्रथक से जो है काउंटर बनाए गए हैं और यहां पर जो है आज से पंजीकरण प्रारंभ कर दिया गया है। कम से कम एट अ टाइम हमारे पास 1200 लोगों के खड़े रहने की कैपेसिटी हमने डेवलप की है और बैठने वगैरह के लिए सारे इंतजामात हमने करे हुए हैं। शौचालय, पीने का पानी, ड्रिंकिंग वाटर सभी सुविधाएं हमने यहां पर उपलब्ध करवा रखी हैं।”